- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ट्रक की चपेट में आई स्कूटी, 1 मृत,...
ट्रक की चपेट में आई स्कूटी, 1 मृत, दूसरा गंभीर
डिजिटल डेस्क, कटनी। तेज गति से जा रहे ट्रक ने स्कूटी वाहन को चपेट में ले लिया जिससे जहां स्कूटी चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। माधवनगर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास एनएच-7 पर हुई दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को अधिकार में लेकर पोस्टमार्टम के किल भेजा गया। घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी टोला निवासी अमित गौतम पिता ललित मोहन गौतम गुरुवार की रात लगभग 11 बजे अपने साथी गोलू उर्फ दिवाकर गांधी के साथ स्कूटी में सवार होकर किसी काम से जा रहा था।
जब स्कूटी सवार युवक हनुमान मंदिर के समीप से गुजर रहा था उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 1151 ने सवारों को चपेट में ले लिया जिससे स्कूटी चालक अमित गौतम उम्र 19 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।
फारेस्टर प्ले ग्राउंड से स्कूटी पार
कोतवाली अंतर्गत फारेस्टर प्ले ग्राउंड में खड़ी स्कूटी अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया। जानकारी मुताबिक कपिल कपिल पिता पुरुषोत्तम ताम्रकार उम्र 37 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती की स्कूटी क्रमांक एमपी 21 एमई 3274 बदमाश ले उड़े। वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण कायम कर पड़ताल प्रारंभ कर दी।
कुशीनगर की तरह यहां भी हैं मौत के रेल फाटक
उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जैसे हादसे पश्चिम मध्य रेलवे के रेल खंडों में कभी हो सकते हैं। क्योंकि तीन रेल खंडों में आधा दर्जन से अधिक मानव रहित समपार हैं। वैसे तो रेलवे द्वारा ऐसे समपारों को कागजों में बंद करना बताया गया है लेकिन आवाजाही के लिए वैकल्पि व्यवस्था नहीं है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से सतना एवं बीना से सिंगरौली-बिलासपुर रेलखंड पर 6 से 7 ऐसे मानव रहित समपार रेलवे फाटक हैं जो दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहे हैं। रेलवे समपार एवं मानव रहित समपार फाटकों को बंद कर रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण का राग अलापा जा रहा है। आज भी ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां जनसंख्या कम है। या फिर आबादी रेलवे ट्रेक से काफी दूर है।
Created On :   28 April 2018 2:21 PM IST