- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टायर फटने से स्कॉर्पियो पलटी, चालक...
टायर फटने से स्कॉर्पियो पलटी, चालक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र में उर्दना मोड़ पर तेज रफ्तार भागती स्कॉर्पियो कार का टायर फटने से गाड़ी बहकी और पीछे से आ रही दूसरी स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से गाड़ी पलट गई। हादसे में कार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने चालक विश्वास केवट को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को वकील खान ने बताया कि वह अपनी स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 65 सी 2730 से साले वसीम को लेकर पीथमपुर इंदौर छोडऩे के लिए जा रहे थे। कार को िवश्वास केवट चला था और राकेश केवट भी साथ में था। सुबह 8 बजे के करीब उनकी कार उर्दना मोड़ के पास पहुँची तभी कार का टायर फट गया और कार बहक गई।
इसी दौरान पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 20 सीए 3511 के चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी जिससे कार पलट गई। हादसे में कार चालक विश्वास केवट की मौत हो गई।
Created On :   5 May 2020 3:05 PM IST