मंडला में वायरल हुए वॉट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट , हडक़ंप मचा  -  रेत का डंप राजसात करने और पैसे के लेनदेन का जिक्र

Screen shots of WhatsApp chats that went viral in Mandla, clash
मंडला में वायरल हुए वॉट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट , हडक़ंप मचा  -  रेत का डंप राजसात करने और पैसे के लेनदेन का जिक्र
मंडला में वायरल हुए वॉट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट , हडक़ंप मचा  -  रेत का डंप राजसात करने और पैसे के लेनदेन का जिक्र

डिजिटल डेस्क मंडला । शहडोल में महिला रेंजर और रेत कारोबारी के बीच हो रही लेन-देन की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के दूसरे ही दिन मंडला में वायरल हुए वॉट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट ने हडक़ंप मचा दिया। मंडला में जो वॉट्सएप चैट वायरल हुए वह माइनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता ठावरे और एक रेत कारोबारी के बीच के हैं, जिसमें प्रतिद्वंद्वियों  का रेत का डंप राजसात करने के साथ रेत की गाडिय़ों की एंट्री फीस को लेकर चैटिंग के कई दौर चले हैं। बुधवार को मामला सामने आने के बाद कलेक्टर हर्षिका सिंह ने इसे संवेदनशील मामला बताते हुए जांच कराने की बात कही है।
150 में 40-50 ही करवाओ
रेत कारोबारी और माइनिंग इंस्पेक्टर के बीच वॉट्सएप चैट देश अनलॉक होने के पहले चरण में निर्माण कार्यों की शुरूआत के समय का है। जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में हुए पहले चैट में रेत करोबारी बगली में रेत का डंप  किसी अनमोल और पारस का होना बताते हुए उसे राजसात करने कहता है। जिस पर माइनिंग इंस्पेक्टर ओके लिख बात खत्म कर देती हैं। इसके बाद 26 जुलाई को हुई चैटिंग में रेत कारोबारी कुछ गाडिय़ों के नंबर सेंड करता है और कुछ गाडिय़ों के नंबर सुबह बताने को कहता है। इस पर माइनिंग इंस्पेक्टर घर आकर सब क्लियर करने का मैसेज देती हैं। इस पर रेत कारोबारी खुद के जबलपुर में होने और जितना हो रहा है, पूरा पहुंचाने का मैसेज भेजता है। 
चैटिंग के दौरान ही रेत कारोबारी 50 करवाने और बाकी अगले उसमें करने का मैसेज भेजता है, जिस पर माइनिंग इंस्पेकटर रिप्लाय करती हैं कि 150 में 40-50 ही कराओ। 27 जुलाई को रेत कारोबारी- फिर तीन गाडिय़ो के नंबर सेंड करता है और दो-तीन दिन मेंं आने को कहता है। साथ ही यह मैसेज भी करता है कि- दोबारा साइड जाएं तो थोड़ा टच कर दीजिए, हमारी गाड़ी डंप में लगी हुई। इस पर माइनिंग इंस्पेक्टर मैसेज कर पूछती हैं कि इसमें से कौनसी गाड़ी की एंट्री आई है। वे लिखती हैं कि- मेरे पास शिकायत आई है कि तुम सब गाड़ी की एंट्री पहले से ही ले लेते हो। इस पर रेत करोबारी गाड़ी वालों द्वारा आधी एंट्री भी नहीं आने की बात लिखता है। इस पर माइनिंग इंस्पेक्टर मैसेज करती हैं कि एंट्री जिनकी आई है वो गाड़ी के नंबर बताओ, बाकी सीधे थाने जाएंगी। इस पर रेत कारोबारी मैसेज करता है कि- आप बोलें तो काम बंद कर देता हूं। एक-दो दिन में पहुंचा दंूगा। इस पर माइनिंग इंस्पेक्टर  एक-दो दिन में मंथ खत्म हो जाने की बात कहती हैं।
जबलपुर का भी है जिक्र
जो व्हाट्सएप चैट वायरल हुए हैं उन्हें पढऩे के बाद यह संकेत मिलते हैं कि महिला माइनिंग इंस्पेक्टर से मैसेज चैटिंग करने वाले रेत कारोबारी का जबलपुर से भी जुड़ाव है। क्योंकि मैसेज में हर बार वह खुद के जबलपुर में होने की बात लिखता है और जल्द आ कर सब क्लियर करने का मैसेज भी भेजता है। यहां बता दें कि मंडला जिले में केवल 2 माइनिंग इंस्पेक्टर हैं। रेत से जुड़े मामले अकेले स्नेहलता ठावरे ही देखती हैं।
ट्ट वायरल वॉट्सएप स्क्रीन शॉट फर्जी है। मुझे बदनाम व परेशान करने के लिए किसी ने ये वायरल किया है। किसी भी रेत कारोबारी से बातचीत नहीं हुई है। हमारे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
- स्नेहलता ठावरे, माइनिंग इंस्पेक्टर (मंडला)
 

Created On :   24 Sept 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story