- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मूर्तिकार बना रहे छोटी मूर्तियाँ...
मूर्तिकार बना रहे छोटी मूर्तियाँ बड़ी प्रतिमाओं के ऑर्डर नहीं लिए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के चलते इस बार शहर के पंडालों में गणेश जी की मूर्तियाँ नहीं रखी जाएँगी। लोग अपने घरों में गणेश जी की छोटी प्रतिमाएँ रख सकते हैं। जिनका विसर्जन वे घरों पर ही कर सकें, यही कारण है कि इस बार शहर के मूर्तिकार सिर्फ मिट््टी की छोटी गणेश प्रतिमाएँ ही बना रहे हैं। पहले जहाँ इन दिनों तक भगवान गणेश की बड़ी-बड़ी मूर्तियाँ आकार लेना शुरू कर देती थीं, इस बार ऐसा नहीं हो पाया। कोरोना के चलते मूर्तिकारों ने खुद ही बड़ी मूर्तियों के ऑर्डर नहीं लिए।
हो रहा करोड़ों का नुकसान7 मूर्तिकारों की मानें तो जिले में मूर्तियों का कुल कारोबार करोड़ों का होता है। साल भर की कमाई हो जाती थी, जिसका नुकसान उन्हें झेलना होगा। मूर्तिकारों के अनुसार कोरोना के कारण मिट््टी की ट्रॉली और बाहर से आने वाला सामान भी महँगा हो गया है, इसका असर छोटी मूर्तियों के दामों पर पड़ेगा।
Created On :   12 Aug 2020 2:31 PM IST