एसडीएम, उनकी पत्नी सहित 13 की पॉजिटिव, जिले में 417 हुई मरीजों की संख्या

SDM, 13 positive including his wife, 417 patients in the district
एसडीएम, उनकी पत्नी सहित 13 की पॉजिटिव, जिले में 417 हुई मरीजों की संख्या
एसडीएम, उनकी पत्नी सहित 13 की पॉजिटिव, जिले में 417 हुई मरीजों की संख्या

डिजिटल डेस्क  कटनी । जिले में अब कोरोना कहर बरपा रहा है। सोमवार सुबह जहां कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। वहीं शाम को अहमदाबाद से आई रिपोर्ट  में कटनी अनुविभाग के एसडीएम और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ 417 हो गई। कटनी एसडीएम कोरोना से संक्रमित होने वाले पहले प्रशासनिक अधिकारी हैं।  जिले के एसडीएम के कोरोना संक्रमित होने प्रशासनिक हल्कों में हडक़म्प मच गया। वहीं अब जिले का बरही कस्बा हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। बरही में सोमवार को पांच नए मरीजों के साथ यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 30 पर पहुंच गई है।
जिले में आठवीं मौत
सोमवार को जिले में कोरोना से आठवीं मौत दर्ज की गई। मेडिकल कालेज अस्पताल जबलपुर में भर्ती विजयराघवगढ़ के पड़वई कांटी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग सम्पत सिंह ने कोरोना से हार गया, उसकी सोमवार सुबह 7.30 बजे मौत हो गई। इसी सप्ताह बरही की गिरजा गुप्ता की भी मेडिकल कालेज जबलपुर में मौत हो गई थी। बाद में उसकी सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि सम्पत सिंह का 20 अगस्त को सैम्पल लिया था और 22 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 60 से अधिक उम्र के कारण 22 अगस्त की रात ही उसे सीधे जिला अस्पताल भेज दिया था। वहां से 23 अगस्त को उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया।
विगढ़ विधायक को छठा कर्मचारी पॉजिटिव रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी डॉ.समीर सिंघई ने बताया कि भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती नगर के पाठक वार्ड निवासी 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उक्त युवक विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के भोपाल स्थित बंगला में काम करता था। विधायक श्री पाठक के बंगले में काम करने वाला यह छठा कर्मचारी है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले पांच कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
चार दिन पहले तक एक्टिव रहे एसडीएम
कटनी एसडीएम की गिनती जिले के एक्टिव अधिकारियों में होती है। कोरोना संक्रमण के दौर में एसडीएम एवं तहसीलदार मुनव्वर खान की जोड़ी सुबह से देेर रात तक सक्रिय देखी जाती है। एसडीएम  17 अगस्त को माधवनगर एवं कोतवाली थानों में शांति समिति की बैठकों में शामिल हो हुए थे और लेकर त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे। वहीं 20 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित सद्भावना दिवस के शपथ कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और उसी दिन कलेक्टर के साथ लमतरा पुल का निरीक्षण करने भी गए थे। कोरोना का संदेह होन पर चार दिन से होम क्वारंटीन थे और इसी दौरान किसी भी प्रशासनिक गतिविधि में शामिल नहीं हुए।
कोरोना संक्रमित टेक्नीशियन को मीटिंग में लेकर पहुंचे बीएमओ जिले में जब कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है तब स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें बीएमओ कोरोना संदिग्ध लैब टेक्नीशियन को लेकर बैठक में पहुंच गए और उसी दिन शाम को टेक्नीशिन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विजयराघवगढ़ बीएमओ अपने साथ अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को लेकर पहुंचे। बैठक के दो दिन पहले ही लैब टेक्नीशिन का सैम्पल लेकर जांच के लिए अहमदाबाद भेजा था। 19 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया गया है कि उसी दिन जिला पंचायत में हुई बैठक में यह टेक्नीशिन भी शामिल हुआ था। इस लापरवाही पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बीएमओ डॉ.विनोद कुमार को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।
इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
प्रभारी सीएमएचओ डॉ.आर.बी.सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम आई 492 सैम्पल की रिपोर्ट में 13 लोग पॉजिटिव आए और 472 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कटनी एसडीएम एवं 50 वर्षीय पत्नी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा बंजारी विजयराघवगढ़ के 30 वर्षीय युवक एवं 20 वर्षीय उसकी बहन,  गुरुनानक प्लास्टिक वर्कस फैक्टरी बरगवां का 40 वर्षीय पुरुष, देवरीसानी कन्हवाररा की 35 वर्षीय महिला, बरही के  वार्ड नबर 4 का 34 वर्षीय युवक, बरही का ही 36 वर्षीय युवक एवं 35 वर्षीय उसकी पत्नी, बरही का ही 51 एवं 44 वर्षीय पुरुष, मदाना ढीमरखेड़ा का 38 वर्षीय युवक शामिल है।
 

Created On :   25 Aug 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story