- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सागर के कोरोना पॉजिटिव का शहर से...
सागर के कोरोना पॉजिटिव का शहर से लिंक, बहन का परिवार किया क्वॉरेंटाइन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सागर के शनिचरी में रहने वाले युवक समीर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर यहाँ प्रशासन की हलचल तेज हो गई। दरअसल समीर की बहन आयशा की ससुराल यहाँ खजरी खिरिया में है। आयशा गर्भवती थी तथा 24 मार्च को एल्गिन अस्पताल में उसकी डिलेवरी हुई। बेटी को देखने सागर से उसके पिता मो. मुबीन अपनी पत्नी के साथ 24 मार्च को शहर आए थे। इस दौरान वे एल्गिन अस्पताल भी गए तथा खजरी खिरिया स्थित बेटी की ससुराल में ठहरे थे। अगले दिन वे वापस सागर चले गए, जबकि उनकी पत्नी बेटी की देखभाल के लिए यहीं रुक गईं। अब समीर के पॉजिटिव आने के बाद पिता का भी सैंपल जाँच के लिए भेजा गया है। समीर की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है, वह सागर में ही पिता के साथ रहा। इस सूचना पर प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन कर दिया है।
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि समीर जबलपुर नहीं आया था, वहीं उसके पिता एक दिन यहाँ रुककर वापस गए थे। इस स्थिति को देखते हुए सागर में मुबीन का भी सैंपल लिया गया है। उसकी रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आती है तो उनके यहाँ रहने के दौरान क्लोज कांटेक्ट में रहने वालों की भी जाँच कराई जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी सदस्यों की जाँच की है जिनमें कोरोना संक्रमण जैसे कोई लक्षण नहीं हैं।
Created On :   11 April 2020 2:16 PM IST