- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक व...
मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक व उसके बेटों की तलाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकले दो पुलिस सिपाहियों के साथ मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी सिपाही एवं उनके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उनकी तलाश तेज कर दी गई है। इस मामले में टीआई विजय तिवारी ने बताया है कि आरेापी सिपाही रसीद खान एवं उसके बेटों के खिलाफ आरक्षक मंगल सिंह एवं सुभम से मारपीट करने का मामला दर्ज है। उनकी तलाश के लिए खोजबीन की गई लेकिन वे गायब मिले। रसीद हनुमानताल थाने में पदस्थ हैं।
शराबियों ने युवक को पीटा
रांझी थानांतर्गत मोहनिया में स्टोर-रूम चौकीदार को शराबियों ने पीट दिया। आरोपी उससे शराब पीने के लिए रुपए की माँग कर रहे थे। न देने पर उसकी पिटाई कर दी। मोहनिया निवासी रमेश बारेला, 18 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मोहनिया कलारी के पास स्थित कम्पनी में चौकीदारी करता है। गुरुवार शाम लगभग 6 बजे वह अपने साथियों के साथ ड्यूटी पर था, उसी समय शुभम पटेल एवं सचिन पटेल उसके स्टोर-रूम में आए और शराब पीने के लिए उससे 500 रुपये की माँग करने लगे। उसने रुपये देने से मना किया तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   25 April 2020 2:51 PM IST