ऑनलाइन मसाज की खोज में एस्कॉर्ट वेबसाइट पर मिली पत्नी- बहन की तस्वीरें

Searching for online massage found wife - sister pictures on escort website
ऑनलाइन मसाज की खोज में एस्कॉर्ट वेबसाइट पर मिली पत्नी- बहन की तस्वीरें
FIR दर्ज ऑनलाइन मसाज की खोज में एस्कॉर्ट वेबसाइट पर मिली पत्नी- बहन की तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑनलाइन मसाज करने वाले की तलाश कर रहा एक व्यक्ति उस वक्त हैरान रह गया जब उसने पाया कि उसकी पत्नी और बहन की तस्वीरें देह व्यापार के लिए बनाई गई (एस्कॉर्ट) वेबसाइट पर मौजूद हैं। इसके बाद मुंबई के खार इलाके में रहने वाले 31 वर्षीय व्यक्ति ने वेबसाइट पर मौजूद नंबर पर संपर्क किया और फोन उठाने वाली महिला को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहीं व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बहन से तस्वीरों को लेकर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जो तस्वीरें वेबसाइट पर नजर आ रहीं हैं उसे उन्होंने चार साल पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। महिला जब उस व्यक्ति से मिलने होटल में पहुंची तो उसने वेबसाइट पर पोस्ट की गई अपनी पत्नी और बहन की तस्वीरों को पोस्ट किए जाने को लेकर सवाल पूछना शुरू किया तो महिला ने बचकर भागने की कोशिश की। लेकिन व्यक्ति ने महिला को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कराई।

मामले में गिरफ्तार की गई महिला का नाम रेशमा यादव है। पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया से चुराकर दोनों महिलाओं की तस्वीर एस्कॉर्ट वेबसाइट पर पोस्ट की थी। यादव को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस रेशमा से जुड़े दूसरे लोगों की भी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई आकर्षक महिलाओं की तस्वीरें चुराकर आरोपी एस्कॉर्ट वेबसाइट पर पोस्ट कर देते हैं। महिलाओं से पुलिस ने अपील की है कि वे अपने प्रोफाइल को लॉक रखें जिससे इस तरह की वारदात से बचा जा सके।   

 

Created On :   15 Dec 2022 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story