एसईसीएल प्रबंधन ने आंगनबाड़ी केंद्र हटाया, वहीं अनेक आवासों में अवैध कब्जाधारियों को पनाह

SECL management removed the Anganwadi center, while in many houses illegal occupants
एसईसीएल प्रबंधन ने आंगनबाड़ी केंद्र हटाया, वहीं अनेक आवासों में अवैध कब्जाधारियों को पनाह
चर्चा का विषय बनी कार्रवाई एसईसीएल प्रबंधन ने आंगनबाड़ी केंद्र हटाया, वहीं अनेक आवासों में अवैध कब्जाधारियों को पनाह

डिजिटल डेस्क,शहडोल। एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्रा कॉलोनी के क्वार्टर नंबर एम/18 में ग्राम पंचायत सिरौंजा द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 को कालरी प्रबंधन द्वारा हटवा दिया गया है। कॉलरी अधिकारियों की यह कार्रवाई इन दिनों खासी चर्चा में है।

साथ ही कालरी प्रबंधन को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। क्योंकि राजेंद्रा कॉलोनी के दर्जनों आवासों में अनधिकृत लोग अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं। लेकिन अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने की वजाय उन्हें पनाह देने का कार्य किया जा रहा है। कालरी आवास में आंगनवाड़ी संचालन के लिए राजेंद्रा कॉलरी प्रबंधन से जनप्रतिनिधियों द्वारा मौखिक चर्चा की गई थी। जिसमें कॉलोनी के रहवासी कर्मचारियों के बच्चे ही लाभान्वित हो रहे थे। लेकिन कॉलरी प्रबंधन अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए आंगनवाड़ी केंद्र का ताला तोडक़र बाहर का रास्ता दिखाया। 

कई आवास में पुलिस कर्मियों का कब्जा

कॉलोनी के दर्जनों क्वार्टरो में अनधिकृत लोग कब्जा जमाए बैठें हैं और मुफ्त की बिजली-पानी का उपयोग कर एसईसीएल कंपनी को हर माह लाखों रुपए का चपत लगा रहे हैं। इसके बावजूद प्रबंधन की अभी तक कार्यवाही शिफर है। सूत्रों की मानें तो क्वाार्टर नंबर बी/38, एम/42, एम/43,  एम/44, एम/83, एम/74, एम/120,  एम/158, एम/177, एम/178, एम/179, एम/182 एम/199, एम/200 एवं एम/207 में  ज्यादातर कानून के रखवाले पुलिस कर्मी ही ताला तोडक़र अवैध रूप से कब्जा किये है।

जल्द होगी कार्रवाई

जो भी व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा किये हैं, उन्हें क्वार्टर छोडऩे के लिए नोटिस दी गई है। जल्द ही आवास खाली कराने की कार्यवाही की जाएगी।
मुकेश कुमार शर्मा (उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्रा-खैरहा सोहागपुर क्षेत्र)
 

Created On :   5 Dec 2022 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story