आज फिर सेकेंड डोज, पुराना बैकलॉग क्लियर करने फोकस

Second dose again today, focus on clearing old backlog
आज फिर सेकेंड डोज, पुराना बैकलॉग क्लियर करने फोकस
आज फिर सेकेंड डोज, पुराना बैकलॉग क्लियर करने फोकस

शहर में 41 केंद्रों पर कोविशील्ड, 6 पर कोवैक्सीन ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे सिर्फ कोवैक्सीन के ही टीके
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत जिले में एक बड़ी आबादी को टीके की प्रथम डोज लग चुकी है, लेकिन दूसरा डोज लगवाने वाले हितग्राहियों की संख्या अब भी बेहद कम है। कोरोना संक्रमण से बेहतर सुरक्षा के लिए टीके के दोनों डोज लगवाने जरूरी हैं, ऐसे में दूसरे डोज का बैकलॉग स्वास्थ्य विभाग के लिए समस्या पैदा कर रहा है। भोपाल से मिले निर्देशों के बाद महाअभियान में वैक्सीन की दूसरी डोज पर फोकस किया जा रहा है, जिसके चलते शनिवार को जहाँ कोवैक्सीन के सेकेंड डोज दिए गए, वहीं अब सोमवार को दोनों तरह की वैक्सीन के सेकेंड डोज दिए जाने की तैयारी है। शहर में 41 केंद्रों पर कोविशील्ड की 12 हजार 50 डोज तथा 6 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 1800 डोज लगाई जाएगी। रविवार को जिले के लिए कोविशील्ड के 12 हजार नए डोज भी मिले हैं। 
सरकार तत्काल करे वैक्सीन की व्यवस्था
जबलपुर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा चलाए जा रहे जन जागरुकता अभियान के तहत रविवार को केंट विधानसभा के रानी अवंती बाई वार्ड की तिलहरी बस्ती में लोगों को जागरूक किया गया।  संयोजक विवेक अवस्थी ने बताया इस बस्ती में ज्यादातर लोग मजदूरी करने वाले हैं। कई लोगों की शिकायत है कि  वैक्सीन सेंटरों पर वैक्सीन की उपलब्धता वहाँ पर नहीं थी, जिसके के चलते कई लोगों को वैक्सीन नहीं लग सकी, इसलिए सरकार को तत्काल वैक्सीन की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद भगत राम सिंह, अजय पटेल, अजय श्रीवास्तव, वरुण शर्मा आदि मौजूद रहे। 
किन्हें लगेगी दूसरी डोज    
* कोविशील्ड का पहला डोज लेने वाले 84 दिन पूरे होने पर। * कोवैक्सीन पहली डोज लेने वाले 28 दिन पूरे होने पर। 
ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा फोकस 
वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने में सबसे पीछे ग्रामीण क्षेत्र रहे हैं। शनिवार को भी लक्ष्य के मुकाबले करीब 50 फीसदी ही टीके लग सके थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर शनिवार की तरह ही 139 केंद्रों पर कोवैक्सीन के डोज लगाने की तैयारी की है। जानकारी के अनुसार इसके लिए शनिवार को बची हुई वैक्सीन उपयोग की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वैक्सीनेशन बढ़ेगा।
दूसरी डोज के लिए ही आएँ 
* आज सोमवार को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी। जिनकी समयावधि पूरी हो चुकी है, वे दूसरी डोज जरूर लगवाएँ। पहली डोज के लिए जल्द ही सेशन रखे जाएँगे। 
-डॉ. एसएस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी 
 

Created On :   5 July 2021 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story