सेक्टर अधिकारी नियमित रूप से करें मतदान केन्द्रों का निरीक्षण एश्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी (एएमएफ) करें सुनिश्चित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सेक्टर अधिकारी नियमित रूप से करें मतदान केन्द्रों का निरीक्षण एश्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी (एएमएफ) करें सुनिश्चित

डिजिटल डेस्क, सागर। समस्त सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही मतदान केन्द्रों पर एएमएफ अर्थात एश्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी जैसे पेयजल, महिला एवं पुरुष शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ जनपद सभाकक्ष में सुरखी उप निर्वाचन संबंधी बैठक में दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि घोषित होने के पश्चात निर्वाचन कार्य में नियुक्त समस्त अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन आते हैं। अतः सभी का कर्तव्य है कि वे इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि आचरण संहिता लागू होते ही धारा-144 के अंतर्गत विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गये हैं, जिनमें अस्त्र-शस्त्र को लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सभा आदि का रिटर्निंग ऑफिसर से पूर्व अनुमति लेने के पश्चात ही नियमानुसार आयोजन किया जा सकेगा। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम भी पूर्ण प्रभाव से लागू होगा ,जिसके अंतर्गत रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। डोर टू डोर कैंपेन के लिए पाँच से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे। साथ ही नामांकन के लिए वन प्लस टू अर्थात प्रत्याशी तथा दो व्यक्ति ही साथ जा सकेंगे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, चुनावी प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्रों के लिए पर्याप्त सैनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाली आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम की प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ड्यूटी लगायी गई है।उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा क्वारंटाइन, संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी को सजग, सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण जनता से भी फीडबैक लें, जिसके आधार पर कमियों को दूर किया जा सके। राहतगढ़ एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री रमेश पांडे ने बताया कि 9 अक्टूबर 2020 को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मध्य प्रदेश में सुरखी सहित अन्य उप निर्वाचन हेतु 3 नवंबर को मतदान होगा तथा 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। इस अवसर पर एसडीएम श्री संतोष चंदेल, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   30 Sept 2020 3:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story