- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा...
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियाँ तेज -सिंगौरगढ़ भी जाएँगे
होटलों व ढाबों की जाँच, बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगामी 6 मार्च को शहर आगमन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने पुलिस ने अपनी ओर से तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में होटलों, ढाबों एवं लॉजों की जाँच की जा रही है, वहीं शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या सामने न आ सके इसके लिए जिला प्रशासन के अलावा पुलिस विभाग भी लगातार प्रयास कर रहा है। बीते दिनों जहाँ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपने अमले को निर्देशित करने के अलावा स्वयं ग्वारीघाट एवं भेड़ाघाट में जाकर वहाँ की स्थितियों का जायजा लिया था तो वहीं विभिन्न इलाकों में स्थित होटलों एवं लॉजों में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी भी ली जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार का सुरक्षा संंबंधी संकट उत्पन्न न हो सके। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा होटल संचालकों को किन बातों का अभी ध्यान रखना है इस बारे में भी बताते हुए किसी भी व्यक्ति पर संदेह होते ही तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा जा रहा है।
सिंगौरगढ़ भी जाएँगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदेश के प्रवास पर जबलपुर के बाद वीरांगना रानी दुर्गावती की पहली राजधानी सिंगौरगढ़ भी जाएँगे। वे 7 मार्च को सिंग्रामपुर गाँव के अंतर्गत सिंगौरगढ़ किले का भ्रमण करेंगे। साथ ही किले के उत्थान के लिए होने वाले विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे दमोह पहुँचेंगे, जहाँ बेलाताल विकास कार्य का भूमिपूजन करेंगे। वहाँ गांधीजी और लोहिया की ताम्र प्रतिमाएँ एक साथ लगाई जा रही हैं।
Created On :   1 March 2021 1:55 PM IST