कटनी: 15 अगस्त से प्रारंभ होगा ’’सहयोग से ही सुरक्षा अभियान’’

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी: 15 अगस्त से प्रारंभ होगा ’’सहयोग से ही सुरक्षा अभियान’’

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्राम स्तर तक सघन प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा। ताकि घर-घर तक कोरोना संक्रमण के लक्षण व बचाव की जानकारी पहुंच सके। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 अगस्त से ’’सहायोग से ही सुरक्षा अभियान’’ प्रारंभ किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने इस संबंध में जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से अभियान को सफल बनाने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भी सहयोग किये जाने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त विभागीय प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे अपने राज्य स्तर से ग्राम स्तर तक कार्यरत मैदानी अमले को अभियान के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रुप से जोड़ें ताकि अधिक से अधिक जनसामान्य तक कोरोना संक्रमण के लक्षण एवं बचाव की जानकारी पहुंच सके और सामाजिक लांछन व भेदभाव के संबंध में भ्रांतियां दूर हो सकें। इसके साथ ही घर से बाहर निकलने पर रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियों, होम कोरेन्टाईन एवं आईसोलेशन में रखी जाने वाली सावधानियों से भी सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को अवगत कराने के लिये कहा गया है ताकि उनके माध्यम से उचित एवं सही जानकारी आम लोगों तक पहुंच सके। अभियान को लेकर राज्य स्तर से जारी निर्देशें के संबंध में सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने बताया कि कोविड 19 के प्रचार-प्रसार हेतु चलाये जाने वाले विशेष अभियान ’’सहयोग से ही सुरक्षा’’ अन्तर्गत की जाने वाली प्रचार-प्रसार की गतिविधियों के लिये सीईओ जनपद पंचायतों को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। 15 अगस्त को अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक शपथ का वाचन करेंगे एवं विभाग के अधिकाधिक अधिकारी कर्मचारी भी शपथ लेंगे। इस दौरान जिले के विकासखण्ड, ग्राम पंचायत के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों, धर्म गुरुओं आदि के माध्यम अपील जारी कराने के लिये कहा गया है। इस संबंध में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों व पत्रों में कोविड-19 संबंधी जानकारी का समावेश करने के निर्देश दिये गये हैं। ऑनलाईन दिये जा रहे विभागीय प्रशिक्षणों व विभागीय बैठकों में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 संबंधी जानकारी देने के लिये भी कहा गया है। इसके साथ ही विभागीय आईईसी बजट अथवा अन्य उपलब्ध बजट से वॉल राईटिंग, भित्तीय चित्रण कराया जा सकता है। आवश्यकता अनुसार फोल्डर, हैण्ड बिल आदि मुद्रित करवाकर वितरित कराये जा सकते हैं। विभागों द्वारा प्रकाशित होने वाली सामग्री जैसे बुकलेट, फोल्डर आदि में कोविड-19 संबंधी जानकारी नियमित रुप से पोस्ट करने के लिये कहा गया है। प्रत्येक स्तर पर गठित विभागीय वॉट्सएप ग्रुप पर कोविड-19 संबंधी जानकारी को नियमित रुप से पोस्ट किया जायेगा। इसके लिये मैप आईटी द्वारा बनाये गये सार्थक लाईट एप पर सभी को रजिस्टर करने के लिये कहा गया है। एप पर कोविड-19 संबंधी जानकारी एवं विभाग द्वारा कोविड-19 विषय की जा रही आईईसी गतिविधियों को अपलोड किया जायेगा। इस एप पर विभाग द्वारा प्रति सप्ताह कोविड-19 संबंधी एक थीम भी दी जायेगी। जिससे संबंधित प्रचार-प्रसार की गतिविधियां की जायेंगी। ’’सहयोग से ही सुरक्षा’’ अभियान को सफल बनाने इस अभियान से जिले के मेधावी छात्रों, अच्छे खिलाड़ियों को भी जोड़ा जायेगा। स्थानीय स्तर पर दूध वितरण करने वालों, सब्जी बेचने वालों, सफाईकर्मी, ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों को भी अभियान से जोड़ा जायेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन, यूनानी एवं आयुष एसोसिएशन को भी इस अभियान में शामिल कर सहयोग लिया जायगा। इस अभियान के समन्वयक जिले में कलेक्टर होंगे एवं जिलास्तरीय विभागीय प्रमुख अपने-अपने विभाग के लिये नोडल अधिकारी होंगे और नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर के समन्वय से कार्य करेंगे। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 104/108/191 पर सॉंग ’’युद्ध स्वीकार है’’ को कॉलर ट्यून बनाने के लिये भी कहा गया है। सीईओ जिला पंचायत ने जारी निर्देशों को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रसारित करवाने तथा आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रेषित करने के निर्देश जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ जनपदों को दिये हैं।

Created On :   13 Aug 2020 4:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story