- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उधार के भरोसे चल रही बीज परीक्षण...
उधार के भरोसे चल रही बीज परीक्षण प्रयोगशाला, 30 दिन में देनी पड़ती है रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीज परीक्षण प्रयोगशाला में बीजों के सैंपल जांचे जाते हैं, ताकि शुद्ध व अच्छी गुणवत्ता के बीज किसानों को मिले। बीज परीक्षण प्रयोगशाला में नागपुर सहित पूरे विदर्भ से बीजों के सैंपल जांच के लिए आते हैं। इस प्रयोगशाला की क्षमता एक साल में 18700 बीजों के सैंपल की जांच करने की तय की गई है। यहां 22 का स्टाफ मंजूर है, लेकिन 15 के भरोसे काम चल रहा है। सैंपल की संख्या बढ़ने पर अन्य जगह से स्टाफ देकर प्रयोगशाला में काम चलाया जाता है। किसी भी फसल का बीज बाजार में बेचने के पूर्व उसका परीक्षण जरूरी होता है। नागपुर की बीज परीक्षण प्रयोगशाला में विदर्भ के 11 जिलों से बीज के सैंपल आते हैं। प्रयोगशाला को 30 दिन में परीक्षण रिपोर्ट देनी होती है। बारिश के दिनों में फसल ज्यादा ली जाती है आैर इस दौरान बीज के सैंपलों की संख्या काफी बढ़ जाती है। हर साल हजारों सैंपल की यहां जांच होती है। हजारों सैैंपलों के परीक्षण के लिए अधिकारी-कर्मचारी कम पड़ रहे हैं। कुछ दिनों के लिए अन्य जगह से यहां स्टाफ उपलब्ध कराया जाता है। बाहर से स्टाफ उपलब्ध कराने का सिलसिला कई सालों से चल रहा है।
परीक्षण में 18-20 फीसदी बीज सैंपल फेल होते हैं। इन बीजों की शुद्धता व उगवणशक्ति तय मानक से कम होती है। प्रयाेगशाला में बीज परीक्षण अधिकारी, कृषि अधिकारी, कृषि सहायक, क्लार्क व सिपाही के पद है। 1 कृषि अधिकारी, 5 कृषि सहायक व सिपाही का 1 पद खाली है। प्रयोगशाला में 30 फीसदी पद खाली पड़े हैं।
Created On :   24 Oct 2021 2:39 PM IST