- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फेसबुक में सस्ती बाइक देखकर ठगी का...
फेसबुक में सस्ती बाइक देखकर ठगी का शिकार हुआ युवक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में सायबर ठगी धोखाधड़ी इत्यादि के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ शातिर ठग दूसरे राज्यों एवं दूसरे शहरों में बैठकर ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही मामला धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुनहा का सामने आया है। दीपू यादव नाम के युवक ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर बताया है कि उसने फेसबुक में हीरो एचएफ डीलक्स बाइक बिकाऊ देखी थी। मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर ठग ने स्वयं को सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर बताया और व्हाट्सएप पर गाड़ी के दस्तावेज भेजकर 18000 रुपये कीमत बताई और जैसे ही 17000 भेजे 5000 की मांग और करने लगा। जब युवक ने अपने साथियों से बताया तो पता चला कि इस प्रकार की ठगी कई लोगों से हो चुकी है। युवक ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   31 Aug 2022 4:28 PM IST