मालिक को मुसीबत में देख बैलों ने वनराज पर कर दिया आक्रमण

Seeing the owner in trouble, the oxen attacked Vanraj
मालिक को मुसीबत में देख बैलों ने वनराज पर कर दिया आक्रमण
चंद्रपुर मालिक को मुसीबत में देख बैलों ने वनराज पर कर दिया आक्रमण

डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा (चंद्रपुर)। पोंभुर्णा वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत  चिंतलधाबा बीट के खेत खलियान में   बाघ ने आकर मवेशी चरा रहे किसान पर हमला कर दिया। अपने मालिक को मुसीबत में देख दोनों बैल बाघ से जा भिड़े, जिससे बाघ भाग गया।हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है। वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत  चिंतलधाबा बीट के कक्ष क्रमांक 97 वनक्षेत्र समीप खेत में बैठकर चिंतलधाबा निवासी गजानन शिवराम मोरे (55) खेत में मवेशी चरा रहा था। जहां झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर िदया।

मदद के लिए चीखपुकार करने पर पास में ही चर रहे दोनों बैलों ने मालिक को बचाने बाघ पर हमला बोल दिया। बैलों ने सिंग व पैरों से बाघ को जंगल की ओर खदेड़ दिया। बैलों ने जान की परवाह न करते हुए मालिक को बचाया। बाघ ने पीठ व सीने पर हमला करने के चलते किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व वनविभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घायल को तत्काल पोंभूर्णा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया परंतु गंभीर घाव होने के चलते उसे तत्काल चंद्रपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। इस घटना से परिसर में दहशत फैली हुई है। मामले की जांच वनविभाग कर रहा है।

Created On :   22 Oct 2021 7:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story