- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मवेशियों से लदा वाहन पकड़ा, ट्रक...
मवेशियों से लदा वाहन पकड़ा, ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे थे, आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली थाने के बीट मार्शलों की टीम ने गश्त के दौरान मवेशियों से लदा एक आयशर ट्रक पकड़ा, लेकिन आरोपी फरार हो गए। वाहन में 21 मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। इनमें 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई थी। पुलिस ने 15 मवेशियों गौशाला भेज दिया है। मवेशियों को बूचड़खाना ले जाया जा रहा था।
पीछा कर ट्रक को पकड़ा
पुलिस के अनुसार बीट मार्शल अनुज, पवन, शहनवाज, धनुष, नंदू सहित अन्य पुलिसकर्मी गश्त पर थे। सोमवार को तड़के कामठी से मवेशियों से लदा ट्रक (एम.एच.-35-ए.जी.-1664) आने की गुप्त सूचना बीट मार्शलों की टीम को मिली। वाहन दिखाई देते ही टीम पीछा शुरू किया। ऑटोमोटिव चौक से ट्रक निकलते ही कामठी रोड पर होप अस्पताल के पास पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। बावजूद टीम ने ट्रक का पीछा नहीं छोड़ा। पीछा करते हुए टीम जब महेंद्र नगर में पानी की टंकी के पास पहुंची तो टीम को उक्त नंबर का ट्रक खड़ा नजर आया, लेकिन ट्रक का चालक और क्लीनर फरार हो चुके थे। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें मवेशी लदे थे। पुलिस ने फरार वाहन चालक, क्लीनर, ट्रक मालिक और मवेशियों को बेचने और इन्हें नागपुर में लाने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पांचपावली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   8 March 2022 5:53 PM IST