रोजगार मेला में 109 आवेदकों का चयन

Selection of 109 applicants in employment fair
रोजगार मेला में 109 आवेदकों का चयन
पन्ना रोजगार मेला में 109 आवेदकों का चयन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा सोमवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में आयोजित रोजगार मेला में 109 आवेदकों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ। निजी कंपनियों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को चयनित किया गया। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 256 आवेदकों द्वारा रोजगार मेला में पंजीयन कराया गया था। मेले में 56 आवेदकों को कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया। उन्होंने आवेदकों और कंपनियों के अधिकारियों से संवाद कर चयनित आवेदकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, संगीता राय, शशि परमार, अल्पेश शर्मा सहित जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राहुल दुबे, जिला परियोजना प्रबंधक कमल श्रीवास्तव, रोजगार अधिकारी आर.के. पटेल भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. के निर्देशन में रोजगार मेला का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Created On :   30 Aug 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story