स्व सहायता समूह अध्यक्ष ने कहा- कोटेदार ने नहीं दिया राशन

Self help group president said – Kotedar did not give ration
स्व सहायता समूह अध्यक्ष ने कहा- कोटेदार ने नहीं दिया राशन
भरुहा मिडिल स्कूल में तीन दिसंबर से मध्याह्न भोजन बंद स्व सहायता समूह अध्यक्ष ने कहा- कोटेदार ने नहीं दिया राशन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरुहा में 3 दिसंबर से एमडीएम (मध्यान्ह भोजन योजना) बंद है। यहां 156 छात्र दोपहर का भोजन किए बिना ही शाम को भूखे ही घर लौट जा रहे हैं। स्कूल के छात्रों ने बताया कि पहले एमडीएम में खाना मिलता था, इसलिए घर से भोजन लेकर नहीं आते थे। अब लगातार 3 दिसंबर से भोजन नहीं मिलने से दोपहर में छात्र भूखे ही रह जा रहे हैं। छात्र प्रदीप सिंह, मनीषा सिंह, प्रवीण पाव, पुष्पेंद्र सिंह व अन्य ने बताया कि जब एमडीएम में भोजन बनता भी है तो दाल-चावल ही दिया जाता है। यहां एमडीएम का संचालन कर रहे लक्ष्मी स्व सहायता समूह भरुहा के अध्यक्ष जानकी सिंह ने बताया कि राशन दुकान से अनाज नहीं मिलने के कारण एमडीएम के संचालन में दिक्कतें आ रही है।

Created On :   14 Dec 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story