- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले...
जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले सेल्फ किट पर लग सकती है पाबंदी - पेडणेकर
डिजिटल डेस्क मुंबई। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बाजार में उपलब्ध सेल्फ किट प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। लोग खुद कोरोना संक्रमण की जांच कर घर में ही इसका इलाज करने लगे हैं। इसके नतीजे भरोसे लायक नहीं होते साथ ही प्रशासन के पास सही आंकड़े नहीं पहुंचते इसलिए मुंबईकर्स में इस पर पाबंदी पर विचार किया जा रहा है। मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने रविवार को बताया कि मुंबई में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले सेल्फ किट पर पाबंदी लगाई जा सकती है। पेडणेकर ने कहा कि सेल्फ किट के चलते कई लोग लक्षण दिखने पर घर में ही कोरोना संक्रमण की जांच कर लेते हैं और उसके नतीजों को ठीक मान लेते हैं। लेकिन इस तरह के किट से मिलने वाले नतीजे ज्यादा भरोसे लायक नहीं होते। उन्होंने लोगों से कहा कि घर में कोरोना संक्रमण की जांच करने की जगह लैब में इसकी जांच कराएं। पेडणेकर ने कहा कि मैंने सेल्फ किट पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं शनिवार से इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई में सेल्फ किट पर पूरी तरह पाबंदी पर विचार किया जा रहा है।
लोगों को नियमों का पालन करने की हिदायत
मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर रविवार को मुंबई के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गेटवे ऑफ इंडिया पहुंच गई। उन्होंने यहां मौजूद लोगों से बातचीत की और उन्हें मास्क पहनने और दूसरे दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा। पेडणेकर ने लोगों से अपील की कि वे सार्वजनिक जगहों पर भीड़भाड़ करने से बचें। पेडणेकर ने कहा कि लोग अगर दिशानिर्देशों का पालन करें तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जल्द ही थोडे कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। उन्होंने नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
Created On :   10 Jan 2022 5:26 PM IST