- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- बैंक में रैम्प सुवधा न होने से...
बैंक में रैम्प सुवधा न होने से वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग परेशान
डिजिटल डेस्क, भंडारा। गोबरवाही स्टेट बैंक द्वारा सिनियर सिटीजन, दिव्यांग ग्राहकों के लिए एक अजीब ही नोटीस लगाई गई है। जो सिनिटयर सिटीजन व दिव्यांग ग्राहकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। गत कुछ वर्ष पूर्व गोबरवाही स्टेट बैंक की शाखा मेन रोड पर एक किराये के भवन में पहली मंजिल पर शुरू की गयी। तुमसर, बावनथडी मार्ग पर स्टेट बैंक की यह एक मात्र शाखा है, पहली मंजिल पर बैंक होने के कारण सिनियर सिटीजन, दिव्यांग व हृदय रोगियों को शाखा में आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है। बारिश के मौसम में महिलाए व दिव्यांग पहली मंजिल पर चढ़ते व उतरते समय फिसलते है, वहीं गर्मियों के मौसम में स्टील की रेलिंग से हाथ झुलसते है, ग्राहकों को हो रही उपरोक्त समस्या से रिजन मॅनेजर व शाखा का पदभार संभालने वाले प्रत्येक मॅनेजर का अवगत कराया गया, शाखा में रैम बनाने हेतु बिनंती भी की गई, वर्तमान में बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक द्वारा नागपूर रिजन कार्यालय को उपरोक्त समस्या के संदर्भ में सूचीत किया गया। परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजन कार्यालय ने रैम बनवाने में असमर्थता जताई है। रिजन कार्यालय नागपूर के आदेश पर शाखा के बाहर एक नोटीस लगाई गई है, जिसमें कहा गया है कि उपरोक्त समस्या से जुझ रहे ग्राहक तुमसर ब्रांच से व्यवहार करे, बता दे कि तुमसर गोबरवाही से बीस किलोमीटर की दूरी पर है। गोबरवाही ब्रांच से ग्रामीण क्षेत्र के अनेक गांव जो जंगल पहाड़ों में बसे है, वे गाव 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर बसे है। ऐसे में उक्त दूरदराज के ग्राहक 40 से 45 किलोमीटर की दुरी तय कर तुमसर ब्रांच पहुच सकेगे क्या? इस प्रकार का सवाल नोटीस चसकाने के उपरांत निर्माण हो गया है। गोबरवाही स्टेट बैंक शाखा से रेलवे, सरकारी कर्मचारी, जिला परिषद कर्मचारी, बिडी मजदूर, खदान कामगार सहित अन्य अनेक सेवानिवृत्त् कर्मचारियों को व निराधारों को पेन्शन मिलती है। बैंक शाखा के अनेक अधिकारियों ने रैम बनाए जाने का आश्वासन दिया था, परंतु आश्वासन की पुर्तता नही की गई। जिसके कारण ग्राहकों ने मांग की है कि रैम नही बना सकते तो कम से कम लिफ्ट की व्यव्था की जाए। इस दौरान सिनियर सिटीजन द्वारा न्यायालय में जनहित याचिका दाखील करने की तैयारी दर्शायी है।
Created On :   20 Oct 2021 7:36 PM IST