- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सेवानिवृत्ति पर वरिष्ठ उपयंत्री...
सेवानिवृत्ति पर वरिष्ठ उपयंत्री के.पी. नामदेव को दी गई भावभीनी विदाई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जल संसाधन विभाग पन्ना के वरिष्ठ उपयंत्री केशव प्रसाद नामदेव के ३१ मार्च को अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। जिन्हें विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यालय में समारोह आयोजित कर विदाई दी। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री डी.के. खरे एवं कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नि भी मौजूद रहीं। जल संसाधन मण्डल छतरपुर के अधीक्षण यंत्री डी.के. खरे व कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा के द्वारा श्री नामदेव को प्रशास्ति पत्र भी दिया गया जिसमें उल्लेख किया गया है कि केशव प्रसाद नामदेव आत्मज रामरतन नामदेव मूल निवास हटा जिला दमोह दिनांक ०२ दिसम्बर १९८३ को उपयंत्री के पद पर नियुक्ति के पश्चात तवा परियोजना संभाग इटारसी, जल संसाधन विभाग दमोह, महान नहर संभाग सीधी एवं जल संसाधन संभाग पन्ना में अपने पद एवं दायित्व का निर्वाहन करते हुए सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। श्री नामदेव ने इस अवधि में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्य पूर्ण दक्षता एवं लगन, निष्ठा से शासकीय हित में निष्पादित किये हैं उन्होंने सदैव अपने अधिकारियों एवं सहयोगियों के प्रति सदैव पूर्ण सहयोग एवं सामजस्य स्थापित करते हुए विषम परिस्थितियों में साथ देते हुए सराहनीय कार्य किया है।
Created On :   2 April 2022 11:08 AM IST