नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष से मिलीं वरिष्ठ महिला नेत्री

Senior female leader met the newly appointed Leader of the Opposition
नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष से मिलीं वरिष्ठ महिला नेत्री
पन्ना नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष से मिलीं वरिष्ठ महिला नेत्री

डिजिटल डेस्क,पन्ना। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ. श्री सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने की जानकारी जैसे ही मिली पन्ना जिले की वरिष्ठ महिला नेत्री प्रदेश कांग्रेस पार्टी की पूर्व सचिव श्रीमती अनुराधा शेण्डगे ने भोपाल स्थित उनके आवास पर भेंट करते हुए उन्हें बधाई दी साथ ही पन्ना जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बातचीत करते हुए विधानसभा में मुद्दे उठाए जाने का आग्रह किया। कांग्रेस नेत्री श्रीमती शैण्डगे ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने वरिष्ठ व अनुभवी राजनेता को जो यह महत्वपूर्ण जबावदारी दी गई है वह निश्चित तौर पर सराहनीय और प्रशंसनीय निर्णय है।

Created On :   29 April 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story