- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 90 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ...
90 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का होगा सम्मान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी ०1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 90 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने इस संबंध में सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सम्मान के लिए वरिष्ठ मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए। इसके साथ ही आगामी ०9 सितम्बर तक बीएलओ द्वारा 90 वर्ष अथवा अधिक आयु के मतदाताओं की जानकारी फीड कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिससे आयोग को समय सीमा में जानकारी प्रेषित की जा सके। मतदान केन्द्र पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के संबंध में पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे। वर्तमान में जिले की तीन विधानसभा अंतर्गत कुल 992 मतदाता 90 से 99 वर्ष आयु तक के हैं जबकि 100 वर्ष एवं अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 44 है। पवई विधानसभा विधानसभा में 90 से 99 वर्ष आयु व 100 वर्ष एवं अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या क्रमश: 317 एवं 4, गुनौर विधानसभा में क्रमश: 208 एवं 8 तथा पन्ना विधानसभा में क्रमश: 467 एवं 32 है।
Created On :   5 Sept 2022 4:11 PM IST