- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 4 टीटीआर कोविड सेंटर में महिला और...
4 टीटीआर कोविड सेंटर में महिला और पुरुषों के लिए अलग वार्ड - निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, कहा-हर मदद को तैयार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सेना और जिला प्रशासन के सहयोग से 4 टीटीआर में स्थापित 100 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग वार्ड हैं। एसिम्टोमेटिक और माइल्ड पेसेंट के लिए बनाए गए इस सेंटर में खाना-पीना और पूरा उपचार नि:शुल्क है। यहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ पूरे समय मरीजों का ध्यान रख रहा है। सेंटर में हर तरह की मदद के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है और इसके लिए कुछ अधिकारियों को तैनात भी किया गया है जो समन्वय बना रहे हैं।
उपरोक्त जानकारी नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर ने मंगलवार को सेंटर के निरीक्षण अवसर पर दी। श्री जीआर ने अधिकारियों के साथ सेंटर का मुआयना किया, आपने यहाँ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही दवाइयाँ, मेडिकल स्टाफ सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा विशेषज्ञों से चर्चा की और व्यवस्थाओं पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस संबंध में निगमायुक्त ने कहा कि शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और संक्रमण की चपेट में आकर बड़ी संख्या में नागरिक पॉजिटिव हो रहे हैं। संक्रमित मरीजों के बढ़ते आँकड़ों के कारण अस्पतालों में बिस्तरों की कमी को देखते हुए प्रशासन एवं निगमायुक्त के अथक प्रयासों द्वारा 100 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर की स्थापना कराई गई है।
Created On :   5 May 2021 3:37 PM IST