वन्य प्राणियों से सुरक्षा पर गम्भीरता से हो विचार: श्रीकान्त दीक्षित

Seriously consider protection from wild animals: Shrikant Dixit
वन्य प्राणियों से सुरक्षा पर गम्भीरता से हो विचार: श्रीकान्त दीक्षित
पन्ना वन्य प्राणियों से सुरक्षा पर गम्भीरता से हो विचार: श्रीकान्त दीक्षित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में वन्य प्राणियों तथा मनुष्यों के बीच संघर्ष की स्थितियां जगह.-जगह पर बन रहीं हैं। रविवार को जिस तरह से खेर माता स्थल के समीप भालु के हमले में शहर के राय दम्पत्ति की मौत हुई है। इसने सभी को झकझोर दिया है अब वन्य प्राणियों से लोगों की सुरक्षा पर गम्भीरता से विचार किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। यह बात  कांग्रेस नेता श्रीकान्त दीक्षित ने जारी एक बयान में कही। श्री दीक्षित ने कहा कि वन विभाग को चाहिए कि वह अपनी सीमाओं की फैन्सिंग कराये जिससे वन्य प्राणी शहरी इलाकों के समीप न आयें। इसके साथ ही जहां कहीं भी फैन्सिंग नहीं है और आमजन का आना-जाना लगा रहता है। वहां पर वन विभाग द्वारा लगातार गश्ती दल के माध्यम से निगरानी रखनी चाहिए। जिससे कोई भी वन्य प्राणी लोगों पर हमला न कर सके। इसके साथ ही वन विभाग को चाहिए कि हेल्पलाईन नम्बर जारी करें ताकि मुश्किल के वक्त सूचना आमजन तुरंत ही वन विभाग को दे सकें। आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग को चाहिए कि सुरक्षा दस्ते का गठन करें। जो सूचना पाते ही तुरंत स्थल पर पहुंचे। श्री दीक्षित ने भालू के हमले में हुई राय दम्पत्ति की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Created On :   6 Jun 2022 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story