राशन दुकानों से बैरंग लौटे सैकड़ों कार्डधारक

Server down - Hundreds of cardholders returned to the ration shops
राशन दुकानों से बैरंग लौटे सैकड़ों कार्डधारक
सर्वर डाउन राशन दुकानों से बैरंग लौटे सैकड़ों कार्डधारक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मासांत के एक दिन पहले रविवार को सैकड़ों राशनकार्ड धारक सरकारी राशन दुकान से बैरंग लाैटे। सर्वर डाउन होने की वजह से इन लाभार्थियों को उनके हिस्से का अनाज नहीं मिल सका। राशन दुकानदारों के मुताबिक रविवार को सुबह 10 बजे दुकानें शुरू होते ही सर्वर डाउन की समस्या पैदा हो गई। करीब 1.30 बजे तक पीओएस मशीन ठप रही। सर्वर शुरू तो हुआ, लेकिन मात्र एक घंटे में ही पीओएस मशीन में सर्वर फेल होने की सूचना मिलने लगी। 2.30 बजे के बाद पीओएस मशीन पूरी तरह ठप हो गई और राशन लेने के लिए दुकानों पर पहुंचे कार्डधारकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। यही नहीं, पीओएस मशीन से ब्योरा डिलीट होने की वजह से पिछले तीन माह से 15 हजार से अधिक लाभार्थियों को उनके हिस्से का अनाज नहीं मिल पाया है। अधिकारियों के मुताबिक आगामी माह में तकनीकी खराबी दूर होने की संभावना है। इस मामले में एनआईसी से संपर्क किया गया है। तीन माह पूर्व करीब 65 हजार लाभार्थियों का ब्योरा पीओएस मशीन से डिलीट हुआ था। अब तक 40 हजार लाभार्थियों का ब्योरा रिकवर हुआ है। दुकानों में भरा है राशन वितरण नहीं कर पा रहे संतरानगरी में कुल 682 राशन दुकानों के जरिए 16 लाख 19 हजार 885 लाभार्थियों को राशन वितरण किया जाता है। इसके लिए करीब 75 हजार क्विंटल अनाज प्रतिमाह राशन दुकानों में पहुंचता है। इस माह भी यह अनाज राशन दुकानों में भरा हुआ है। तकनीकी खराबी की वजह से पीओएस मशीन ठप होने के कारण दुकानदार अनाज का वितरण नहीं कर पा रहे हैं। रविवार को अनेक लाभार्थियों को राशन नहीं मिला। आज राशन वितरण जरूरी नहीं तो शासन को लौटाना पड़ेगा : सोमवार, 31 जनवरी को अनाज का वितरण नहीं किया गया, तो यह अनाज शासन को लौटाना पड़ेगा। दूसरी ओर सोमवार को हजारों की संख्या में लाभार्थी राशन पाने के लिए दुकानों पर पहुंचेंगे। इस भीड़ से महामारी कोरोना के फैलने का खतरा और बढ़ गया है।

Created On :   31 Jan 2022 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story