- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों का...
मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों का सर्विस लेवल बेंच मार्क जारी
डिजिटल डेस्क,भोपाल। राज्य के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश के नगरीय निकायों का सर्विस लेवल बेंच मार्क जारी कर दिया है। इसमें उनके जलापूर्ति, मल-जल प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा वर्षा जल निकासी के पुराने लक्ष्य, उन पर उपलब्धि तथा आगामी वर्ष के लक्ष्य दिए गए हैं।
संस्कारधानी जबलपुर नगर निगम के अंतर्गत वर्ष 2016-17 में प्रति व्यक्ति दैनिक जलापूर्ति का लक्ष्य 150 लीटर था, लेकिन उपलब्धि 138 लीटर की प्राप्त की गई तथा वर्ष 2017-18 में नया लक्ष्य 147 लीटर का दिया गया है। इसी प्रकार छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में पुराने लक्ष्य 135 लीटर के स्थान पर मात्र 85 लीटर की उपलब्धि प्राप्त की गई तथा अब उसे 100 लीटर जलापूर्ति का लक्ष्य दिया गया है। सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र में 98 लीटर के लक्ष्य के खिलाफ 90 लीटर उपलब्धि हासिल की गई तथा अब उसे 105 लीटर जलापूर्ति का लक्ष्य दिया गया है।
इसी प्रकार जबलपुर में 90 प्रतिशत पानी के कनेक्शन देने के स्थान पर 70 प्रतिशत कनेक्शन दिए गए और अब वहां 80 प्रतिशत कनेक्शन देने का लक्ष्य हैं। जबलपुर में प्रतिदिन जलापूर्ति करने की अवधि का लक्ष्य 4 घंटे दिया गया था जिसके खिलाफ नगर निगम ने 5 घंटे 30 मिनट जलापूर्ति की और अब उसे 6 घंटे जलापूर्ति प्रतिदिन करने का लक्ष्य दिया गया है। जलापूर्ति शुल्क की वसूली के लक्ष्य 60 प्रतिशत के स्थान पर 68 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया और अब 72 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य दिया गया है।
जबलपुर में सीवेज तंत्र की व्याप्तता के 20 प्रतिशत लक्ष्य के खिलाफ 15 प्रतिशत ही उपलब्धि पाई गई और अब पुन: 20 प्रतिशत का लक्ष्य दिया गया है। घर-घर कचरा संग्रहण के 100 प्रतिशत लक्ष्य के खिलाफ 90 प्रतिशत ही लक्ष्य पाया जा सका और अब पुन: 100 प्रतिशत का लक्ष्य दिया गया है।
छिंदवाड़ा में 50 प्रतिशत पानी के कनेक्शन देने के स्थान पर 82 प्रतिशत कनेक्शन दिए गए और अब वहां 95 प्रतिशत कनेक्शन देने का लक्ष्य हैं। छिन्दवाड़ा में प्रतिदिन जलापूर्ति करने की अवधि का लक्ष्य 24 घंटे दिया गया था जिसके विरुध्द नगर निगम ने 1.08 घण्टे जलापूर्ति की और अब उसे 1.46 घण्टे जलापूर्ति प्रतिदिन करने का लक्ष्य दिया गया है। जलापूर्ति शुल्क की वसूली के लक्ष्य 90 प्रतिशत के स्थान पर 40 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया और अब 70 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य दिया गया है।
छिन्दवाड़ा में सीवेज तंत्र की व्याप्तता का न ही गत वर्ष और न ही इस वर्ष कोई लक्ष्य दिया गया है। घर-घर कचरा संग्रहण के 100 प्रतिशत लक्ष्य के विरुध्द 85 प्रतिशत ही लक्ष्य पाया जा सका और अब पुन: 100 प्रतिशत का लक्ष्य दिया गया है। सिंगरौली में 47 प्रतिशत पानी के कनेक्शन देने के स्थान पर 48 प्रतिशत कनेक्शन दिए गए और अब वहां 50 प्रतिशत कनेक्शन देने के लक्ष्य हैं। सिंगरौली में प्रतिदिन जलापूर्ति करने की अवधि का लक्ष्य 2 घंटे दिया गया था जिसके विरुध्द नगर निगम ने 2 घंटे जलापूर्ति की और अब उसे पुन: 2 घं टेजलापूर्ति प्रतिदिन करने का लक्ष्य दिया गया है।
जलापूर्ति शुल्क की वसूली के लक्ष्य 70 प्रतिशत के स्थान पर 70 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया और अब 78 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य दिया गया है। सिंगरौली में सीवेज तंत्र की व्याप्तता के 23 प्रतिशत लक्ष्य के विरुध्द 23 प्रतिशत ही उपलब्धि पाई गई और अब 25 प्रतिशत का लक्ष्य दिया गया है। घर-घर कचरा संग्रहण के 50 प्रतिशत लक्ष्य के विरुध्द 50 प्रतिशत ही लक्ष्य पाया जा सका और अब पुन: 82 प्रतिशत का लक्ष्य दिया गया है। सतना नगर निगम की सर्विस लेवल बेंंच मार्किंग विभाग ने जारी नहीं की है।
सतना नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि हमने अपना सर्विस लेवल बेंच मार्क फायनेंस कमीशन को भेज दिया है। विभाग ने उसे क्यों नहीं जारी किया यह पता चलाया जाएगा।
Created On :   3 Nov 2017 5:47 PM IST