- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर पालिका पन्ना वार्ड पार्षद के...
नगर पालिका पन्ना वार्ड पार्षद के लिये सात प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामांकन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगरीय निकाय निर्वाचन २०२२ में पन्ना नगर पालिका परिषद के वार्ड पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन फार्म कलेक्ट्रेट कार्यालय में रिटर्निग आफिसर के यहां प्राप्त किये जा रहे है। दिनांक ११ जून से नाम निर्देशन फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जिसके तहत दिनांक १३ जून तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नही हुआ था। आज दिनांक १४ जून को नगर पालिका पन्ना के वार्डो के लिये नामांकन दाखिल करने की कार्य शुरू हो गया है। दिनांक १४ जून को ०७ अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा किये गये जिन अभ्यर्थियों ने आज अपने नामांकन फार्म दाखिल किये गये उनमें वार्ड क्रमांक १ के लिये श्रीमती मैमूना खांन ने आम आदमी पार्टी से, वार्ड क्रमांक ०२ के लिये वेद प्रकाश ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, वार्ड क्रमांक ०८ से कमला ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, वार्ड क्रमांक ०९ के लिये रश्मि शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड क्रमांक १३ के लिये शेख आसमा परवीन ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, वार्ड क्रमांक १४ अंकित शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, वार्ड क्रमांक २७ से गुडिय़ा कुशवाहा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
भाजपा, कांगे्रस के अधिकृत प्रत्याशी की जारी नहीं हुई अभी तक सूची
जिले की सभी नगरीय निकायों में नाम निर्देशन फार्म दाखिल करने की कार्यवाही दिनंाक ११ जून से शुरू हो चुकी है। नामांकन दािखल की अंतिम तारीख १८ जून है अब नामांकन दाखिल के चार दिन ही शेष रह गये है। प्रत्याशी चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। दोनो ही प्रमुख पार्टियां द्वारा अपने प्रत्याशियों का एलान अभी तक नही किया है। जिसके चलते दल से टिकट की चाहत रखने वाले दावेदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दोनों दल प्रत्याशियें के चयन को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रहे है। तुलनात्मक रूप से सत्ताधारी दल में दावेदारों की कतार लंबी है जिससे भाजपा को प्रत्याशियो के चयन में लंबी कसरत चल रही है। कांग्रेस में कुछ वार्डाे को लेकर प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने से टिकट पाने को लेकर दावेदारों में प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। आम आदमी पार्टी ने जरूर अपने १८ प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें पन्ना नगर पालिका में २८ वार्डाे में से ०७ प्रत्याशी पार्टी की पहली सूची में शामिल है।
Created On : 15 Jun 2022 10:39 AM