छत्रसाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ

Seven day camp of National Service Scheme units of Chhatrasal Mahavidyalaya started
छत्रसाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ
पन्ना छत्रसाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तीनों इकाईयों का संयुक्त रूप से ०७ दिवसीय शिविर आज २१ मार्च से पन्ना के लक्ष्मीपुर ग्राम स्थित मानसवट में शुरू हो गया है। शिविर में छात्रों की दोनों इकाईयों के साथ छात्रा इकाई शिविर मेें शामिल है। रासेयो का शिविर २७ मार्च तक चलेगा। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र विविध गतिविधियों में शामिल होगें। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ आज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिविरार्थी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के लिये सात दिवसीय शिविर का विशेष महत्व है। शिविर में जहां छात्रों को व्यक्तिव विकास का अवसर प्राप्त होगा। इसके साथ ही सामािजक कार्याे स्वच्छता जल संरक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर उन्हें यहां पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त होगा। जो की उनके जीवन और विकास में सहायक होगा। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. एस.पी.एस. परमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण-पत्र के लिये एनएसएस की अनिवार्य गतिविधियों की उन्होनें जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रो. पी.पी. मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना से के माध्यम से छात्र समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिये समर्पित होने का ज्ञान प्राप्त करता है। हम समाज में बेहतर काम करते हुये अपने ग्राम, शहर, जिले के साथ एवं प्रदेश देश के लिये काम करें यही राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य है। सात दिवसीय शिविर का आयोजन इकाई प्रभारी कार्यक्रम अधिकारियों मनोज कुमार शुक्ला, धरमू प्रसाद कुशवाहा, छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी कविता परवंदा के निर्देशन में हो रहा है। शिविर के शुभारंभ में डॉ. समीक्षा सिसोदिया, डॉ.मयंक सिंह सहित अतिथिगण उपस्थित रहे। 

Created On :   23 March 2022 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story