सात दिवसीय श्रीराम चरित मानस अमृत महोत्सव का आयोजन बंदरखोह में 29 मई से

Seven-day Shri Ram Charit Manas Amrit Mahotsav organized in Bandarkhoh from May 29
सात दिवसीय श्रीराम चरित मानस अमृत महोत्सव का आयोजन बंदरखोह में 29 मई से
पन्ना सात दिवसीय श्रीराम चरित मानस अमृत महोत्सव का आयोजन बंदरखोह में 29 मई से

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना-पहाडीखेडा रोड पर सारंग मंदिर के पास बंदर खोह हनुमान जी मंदिर में सात दिवसीय श्रीराम चरित मानस अमृत महोत्सव का आयोजन 29 मई से 6 जून तक किया जा रहा है। उक्त धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिदिन श्रीराम चरित्र मानस, नवधा भक्ति सिद्धांत, सार सत्संग तथा प्रवचन होगें। कथा का वाचन संत श्री उदासीन स्वामी जी चित्रकूट महराज द्वारा किया जायेगा। उक्त धार्मिक कार्यक्रम को लेकर बंदर खोह हनुमान जी मंदिर के पुजारी संत चिरईया बाबा ने बताया कि बंदरखोह में विगत एक वर्ष से लगातार रामधुन चल रही है जिसकी पूर्ण आहूती होगी। हवन एवं पूर्ण आहुति 06 जून सोमवार को तथा भंडारा प्रसाद वितरण 07 जून को होगा तथा 08 जून को जल विहार का आयोजन किया गया है। समस्त भक्तजनो से कथा मे शामिल होने तथा प्रसाद वितरण का धर्म लाभ लेने की अपील की है। 

Created On :   21 May 2022 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story