ऑटो पलटने से सात लोग घायल, सड़क अर्जुनी तहसील के मोगर्रा में हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क, गोदिया. सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम मोगर्रा के पास एक टर्निंग पर हुए सड़क हादसे मंे ऑटो मंे सवार 7 व्यक्ति घायल हो गए। यह घटना 2 मार्च को सुबह 10 बजे के दाैरान घटित हुई। घायलांे को पहले सड़क अर्जुनी के शासकीय अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोंदिया रेफर किया गया। सभी घायलांे की हालत स्थिर बताई गई है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार आसोली तहसील गांेदिया के फुलबांधे परिवार के बेटे का विवाह सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम मोगर्रा में हुआ है। जिसके रिसेप्शन के लिए 1 मार्च को फुलबांधे परिवार के लोग मोगर्रा आए हुए थे। कार्यक्रम समाप्त कर 2 मार्च को सुबह 10 बजे के दौरान ऑटो क्रमांक एमएच 35/के 1657 मंे सवार होकर मेहमान वापस अपने गांव आसोली जाने के लिए निकले थे।
इसी दौरान मोगर्रा गांव के पास टर्निंग पर सामने से आ रही मोटर साइकिल के आईने से टकराने के कारण ऑटो चालक ने ब्रेक लगाया। जिससे ऑटो पलट गया। इस घटना में ऑटो चालक रामू मेश्राम सहित ऑटो में बैठे अन्य 7 लोग भी घायल हो गए। घायलों में निशा कुलदीप फुलबांधे (30), रूद्र दिलीप फुलबांधे (4), दक्ष दिलीप फुलबांधे (2), दीपिका दिलीप फुलबांधे (30), विनोद शंेडे (30), द्वारकाबाई फुलबांधे (50) एवं कुलदीप फुलबांधे (35) का समावेश है। घटना की रिपोर्ट आसोली निवासी एकानंद फुलबांधे ने डुग्गीपार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है।
गौरतलब है कि कोहमारा-गांेदिया मार्ग के अलावा अन्य मार्गो पर भी बिना परमिट के भी अनेक वाहन चल रहे है। पिछले 2 वर्षो के दौरान कालीपीली टैक्सी एवं आॅटो के 3-4 बडे़ हादसे इस मार्ग पर घटित हो चुके हैं। जिसमें कुछ लोगाें को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। एेसे में महामार्ग पुलिस के साथ ही आरटीओ को भी नियमबाह्य तरीके से सड़कों पर चलने वाले वाहनों की गहन जांच कर कार्रवाई करने की मांग नागरिकाें ने की है।
Created On :   3 March 2023 7:34 PM IST