सेनिटाइजर के साथ दिन में  लिए सात फेरे ! रात में की आकस्मिक ड्यूटी ,न बैंड न बाराती

Seven trips a day with the sanitizer! No casual duty at night, no band nor wedding
सेनिटाइजर के साथ दिन में  लिए सात फेरे ! रात में की आकस्मिक ड्यूटी ,न बैंड न बाराती
सेनिटाइजर के साथ दिन में  लिए सात फेरे ! रात में की आकस्मिक ड्यूटी ,न बैंड न बाराती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना जैसी महामारी क्या-क्या मंजर दिखाएगी अभी कुछ कह नहीं सकते हैं। इस महामारी के खौफ के बीच गंगा नगर गढ़ा मातेश्वरी शक्तिपीठ में एक ऐसा विवाह संपन्न हुआ जिसमें अग्नि के समक्ष कलश के नजदीक सेनिटाइजर रखा गया था। विवाह की विधि में लगभग हर प्रक्रिया में वर और वधू के हाथों को सेनिटाइज्ड िकया गया। पैर पूजन से लेकर सात फेरे लेने तक अनेकों बार पंडित ने सेनिटाइजर दिया और लोगों ने सोशल डिस्टेंस मेनटेन करते हुए विवाह को सम्पन्न कराया। 30 वर्षीय अंशुल मिश्रा का विवाह आकांक्षा से हुआ। अंशुल की माँ की तबियत ज्यादा खराब है, उसका विवाह अगले माह होना था, लेकिन माँ की सेहत ज्यादा बिगडऩे पर प्रशासन से अनुमति ली गई और बुधवार को यह विवाह हुआ। साथ ही खास बात यह भी है कि अंशुल ने यह विवाह दिन में िकया और रात को उसे एक निजी अस्पताल की लैब में स्वास्थ्य कर्मी के रूप में आकस्मिक ड्यूटी भी करनी थी। इसमें न तो किसी तरह का बैंड-बाजा, न बारात, न खाना रखा गया और न कोई अन्य व्यवस्था, बस मास्क और सेनिटाइजर के साथ सात फेरे लिये गये। 
 

Created On :   16 April 2020 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story