शाह ने कहा - एमसीवी कार्यक्रम का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आदर्श सहकारी गांव (एमसीवी) कार्यक्रम का लक्ष्य ‘सहकार से समृद्धि’ की परिकल्पना के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर भारत’ का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि आदर्श सहकारी गांव कार्यक्रम (एमसीवी), प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) से अलग है।
अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि आदर्श सहकारी गांव कार्यक्रम का शुभारंभ 10 अप्रैल 2022 को गुजरात के अहमदाबाद जिले के बावला गांव में किया गया था। इस कार्यक्रम का कार्यान्वयन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और गुजरात स्टेट कॉपरेटिव बैंक द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को प्रायोगिक तौर पपर नाबार्ड द्वारा विभिन्न हितधारकों के निकट समन्वय से गुजरात के छह चयनित गांवों में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक कृषि क्रेडिट समिति (पैक्स) केन्द्रित, परिवार उन्मुखी पद्धति अपनाकर प्रत्येक परिवार के कम-से-कम दो सदस्यों को जीवनयापन के अवसर सुनिश्चित करके प्रति परिवार प्रति इकाई उत्पादन में वृद्धि लक्षित करना है।
पीएमएजीवाई से अलग है एमसीवी
शाह ने बताया कि गुजरात में प्रायोगित परियोजनाओं के नतीजों का अध्ययन करके नाबार्ड द्वारा अन्य राज्यों में इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अनुसूचित जाति बहुल गांवों में एकीकृत विकास हेतु एक केन्द्र प्रायोजित योजना है, जबकि आदर्श सहकारी गांव कार्यक्रम का लक्ष्य ‘सहकार से समृद्धि’ की परिकल्पना के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर भारत’ का निर्माण करना है।
Created On :   14 March 2023 8:42 PM IST