- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shahdol's air is much cleaner than other cities
दैनिक भास्कर हिंदी: दूसरे शहरों की तुलना में काफी शुद्ध है शहडोल की हवा

डिजिटल डेस्क शहडोल । हाल ही में आई ग्रीन पीस इंडिया की रिपोर्ट में प्रदेश के 14 शहरों को देशभर के प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल किया गया है। इसके विपरीत शहडोल नगर की आबोहवा काफी शुद्ध है। यहां हवा में पार्टिकुलर मैटर यानि पीएम-10 का स्तर 51 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब और पीएम 2.5 का स्तर 17 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब है, जो देश के लिए निर्धारित मानकों से भी काफी कम है।
हवा में पीएम-10 की लिमिट 100 और पीएम-2.5 की लिमिट 60 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब तक सेफ मानी जाती है। आज लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण देश के प्रमुख शहरों की हवा जहरीली होती जा रही है। ऐसे में सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिलना, नगर के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार इसका प्रमुख कारण शहर का जंगल और हरियाली से घिरा होना है। इसके अलावा यहां कोई औद्योगिक ईकाई भी नहीं है। अगर संभाग की बात की जाए तो पड़ोसी जिला अनूपपुर भी शहडोल की तुलना में काफी प्रदूषित है। वहां हवा में पीएम-10 का स्तर 224 और पीएम-2.5 का स्तर 81 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब है।
पीसीबी कार्यालय में लगाया गया संयंत्र
हवा में प्रदूषण की मात्रा मापने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय में एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम (एएक्यूएमएस) की स्थापना की गई है। करीब 70 लाख रुपए की लागत से लगाई गई इस ऑटोमैटिक मशीन का अभी औपचारिक शुभारंभ नहीं किया गया है। वर्तमान में मशीन हवा में मौजूद पार्टिकुलर मैटर पीएम-10 और पीएम-2.5 की जानकारी दे रही है। जल्द इसकी मदद से हवा में मौजूद 6 तरह के हानिकारक तत्वों के साथ पल-पल बदलते तापमान की एक्यूरेट जानकारी मिलने लगेगी।
इसलिए प्रदूषण कम
सड़कों पर वाहनों के टायर और उनकी नीचे पिसता कचरा सबसे ज्यादा पीएम-10 यानी डस्ट पार्टिकल पैदा करता है। अन्य शहरों की तुलना में नगर में वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा नहीं है। इसके साथ ही अनियंत्रित निर्माण गतिविधियां भी नहीं चलती हैं। हालांकि अभी यह शुरुआती दौर है नगर में भी तेजी से निर्माण कार्य हो रहे हैं और हरियाली भी लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में हवा में प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, ताकि आने वाले समय में भी शहर की आबोहवा शुद्ध बनी रहे।
कई तरह की होती है परेशानी
विशेषज्ञों के अनुसार पीएम-10 और पीएम-2.5 का हवा में स्तर निर्धारित मानकों अधिक होने पर सांस संबंधी बीमारी विशेषकर अस्थमा, ब्रोंकाइटिस होने का खतरा रहता है। इसके साथ ही फेफड़ों के संक्रमित होने की आशंका तथा दृष्टता एवं त्वचा संबंधी बीमारी का खतरा भी बना रहता है। पीसीबी के अधिकारियों के अनुसार नगर में एएक्यूएमएस की स्थापना से हवा में प्रदूषण की मात्रा पता चल रही है। पता चल रहा है कि हम जो सांस ले रहे हैं, वह कितनी प्रदूषित है। आने वाले समय में इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी मदद मिलेगी।
भोपाल प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित
ग्रीनपीस इंडिया की ओर से जारी की गई देशभर के 231 प्रदूषित शहरों की सूची में मप्र के 14 शहर और कस्बों को प्रदूषित बताया गया है। इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सिंगरौली 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। भोपाल प्रदेश का सर्वाधिक और देश का 63वां सबसे प्रदूषित शहर है, क्योंकि यहां पीएम-10 का स्तर बीते 6 साल से प्रदेशभर में सर्वाधिक बना हुआ है। भोपाल के बाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर ग्वालियर है, जो देश में 66वां सर्वाधिक प्रदूषित शहर है। यहां भी पीएम-10 का स्तर लगातार बढ़ा हुआ ही रहता है।
इनका कहना है
अन्य शहरों की तुलना में शहर की हवा काफी शुद्ध है। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर से इसकी तुलना ही नहीं की जा सकती है।
संजीव मेहरा क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : शहडोल में जूनियर इंजीनियर 15 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल की मिट्टी से घट रही सल्फर व जिंक की मात्रा - धान के लिए उपयोगी है मिट्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: परिवहन आयुक्त तय करें, शहडोल की फ्लाईंग स्क्वाड डिण्डौरी में बस जब्त कर सकती है या नहीं?
दैनिक भास्कर हिंदी: युवती को बात करने के बहाने बुलाया और मुंह दबाकर ऑटो में खींच ले गया
दैनिक भास्कर हिंदी: एसआई को 8 हजार रू. की रिश्वत लेते दबोचा गया , कार्रवाई से बचाने मांगे थे दस हजार