शर्मनाक; नहीं मिला शव वाहन, बाइक पर ले गए  

shameful; The carcass was not found, was taken on the bike
शर्मनाक; नहीं मिला शव वाहन, बाइक पर ले गए  
शर्मनाक; नहीं मिला शव वाहन, बाइक पर ले गए  

डिजिटल डेस्क मंडला। बम्हनी से तीन किमी दूर ग्राम मुगदरा निवासी चेतराम यादव 43 वर्ष को सुबह खेत में काम करने के दौरान सीने में दर्द हुआ, िजसे परिजन बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लापरवाही का आलम यह रहा कि परिजनों को शव वाहन भी नहीं दिया गया। परिजनों को जब कहींं से मदद नहीं मिली तो वे मजबूरी में शव को बाइक पर ही ले गए। ये हालत तब हैं कि जब कोविड के चलते स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा किया गया है।
 

Created On :   19 Jun 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story