- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ब्राम्हण संगठनों के साथ बैठक शरद...
ब्राम्हण संगठनों के साथ बैठक शरद पवार ने की नाराजगी दूर करने की कोशिश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कुछ नेताओं की ब्राम्हण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद शनिवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में ब्राम्हण संगठनों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जातिसूचक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। मेरी पार्टी के कुछ नेताओं ने ब्राम्हण समाज को लेकर जो टिप्पणी की वह मुझे पसंद नहीं आया है। दर्जनों ब्राम्हण संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद पवार ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं की ब्राम्हण समाज को लेकर की गई टिप्पणी से इस समाज में असंतोष पैदा हुआ। जातिय टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। पवार ने कहा कि अब यह विषय यहीं खत्म हो गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और अमोल मिटकरी ने ब्राम्हण समाज को लेकर टिप्पणी की थी। बैठक में पवार ने कहा कि यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं है। इसका किसी चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। इस दौरान पवार ने यह कहते हुए ब्राम्हण समाज की तारीफ की कि इस समाज ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। पवार ने कहा कि मेरे जीवन में मुझे तो ब्राम्हण गुरु मिले जिनका मैं बहुत आदर करता हूं।
ब्राम्हण समाज के लिए बने आर्थिक विकास महामंडल
बैठक के दौरान ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधियों ने तेलंगाना, पंजाब, कर्नाटक, आध्रप्रदेश व राजस्थान की तर्ज पर ब्राम्हण समाज के लिए आर्थिक विकास महामंडल बनाने की मांग पवार से की। श्री पवार ने आश्वासन दिया है कि उनकी यह मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने रखेंगे।
Created On :   22 May 2022 12:49 PM IST