शिंदे गुट (बालासाहेबांची शिवसेना) को मिला ढाल और तलवार चिन्ह

Shinde faction (Balasahebanchi Shiv Sena) got shield and sword insignia
शिंदे गुट (बालासाहेबांची शिवसेना) को मिला ढाल और तलवार चिन्ह
निर्वाचन आयोग शिंदे गुट (बालासाहेबांची शिवसेना) को मिला ढाल और तलवार चिन्ह

डिजिटल  डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट (बालासाहेबांची शिवसेना) को ढाल और तलवार चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को शिंदे गुट द्वारा चुनाव चिन्ह के लिए दिए गए तीनों विकल्प मुक्त प्रतिकों की सूची में नहीं होने के कारण अलॉट करने से मना कर दिया था और मंगलवार तक नए चिन्ह के विकल्प पेश करने के निर्देश दिए थे।एकनाथ शिंदे की ओर से आज आयोग में चिन्ह के लिए तीन विकल्प प्रस्तुत किए गए, जिसमें सूरज, पिपल का पेड़ और ढाल-तलवार शामिल था। आयोग ने इन विकल्पों पर विचार करते हुए शिंदे को ढाल-तलवार चिन्ह अलॉट कर दिया। आयोग ने शिंदे गुट को सूरज चिन्ह देने से मना कर दिया है, क्योंकि सूरज से मिलता-जुलता चिन्ह मिजोरम की जोरम नैशनलिस्ट पार्टी का सूर्य (किरणों के बिना) और तमिलनाडु की डीएमके पार्टी का उगता सूरज चिन्ह पहले से आवंटित किया जा चुका है।

आयोग ने कहा है कि ढाल-तलवार चिन्ह भी मुक्त प्रतिकों की सूची में नहीं है। बावजूद इसे शिंदे गुट को आवंटित कर दिया जाता है, क्योंकि इस चिन्ह से मिलता-जुलता दो तलवार और एक ढाल चिन्ह पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट को अलॉट किया गया था, लेकिन 2004 में इस पार्टी की मान्यता समाप्त करने के बाद 2016 में इसे असूचीबद्ध (डिलिस्टेड) कर दिया गया है। आयोग ने आदेश में कहा है कि शिंदे गुट की ओर से 11 अक्टूबर को आयोग को इस चिन्ह के लिए मिले अनुरोध को स्वीकार करते हुए इस केस में अंतिम आदेश पारित होने तक इसे अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में प्रतीक के रूप में ढाल और तलवार चिन्ह आवंटित किया जाता है। 

 

Created On :   11 Oct 2022 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story