- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिंदे ने कहा - बालासाहेब ठाकरे के...
शिंदे ने कहा - बालासाहेब ठाकरे के नाम पर ही है समृद्धि महामार्ग का नाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। समृद्धि महामार्ग को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्टीकरण दिया है कि इसका नाम हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ही नाम है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने आरोप लगाया था कि पूरक मांग में समृद्धि महामार्ग के नाम में बालासाहेब ठाकरे नाम का उल्लेख नहीं है। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे लेकर अगर प्रिंटिंग में कोई गलती हुई होगी तो सरकार उसे सुधारेगी। इसके अलावा नागपुर से भंडारा गोंदिया और नागपुर से गढचिरोली यानी आखिरी छोर तक ले जाना है। यह वर्तमान उपमुख्यमंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सपना था। इसके जरिए अब मुंबई से सीधे गढचिरोली पहुंचा जा सकेगा। इसके डीपीआर और भूसंपादन की प्रक्रिया जारी है।
हम गोटियां खेलने नहीं आए-अजित पवार
पूरक मांगों पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष की टोंकाटाकी से नाराज विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार नाराज हो गए। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम यहां गोटियां खेलने आए हैं। अजित पवार ने सत्तापक्ष के सदस्यों को विधायक निधी से पांच-पांच करोड़ रुपए जबकि विपक्षी सदस्यों को दो-दो करोड़ रुपए देने का मुद्दा उठाया। इस पर बैठे बैठे सत्तापक्ष के सदस्य ने एक करोड़ मिलने की बात कही तो नाराज अजित पवार ने कहा कि अपनी बारी आने पर बोलें पहले मुझे अपनी बात पूरी करने दें।
Created On :   23 Aug 2022 4:50 PM IST