1 अक्टूबर से मुफ्त नहीं मिलेगी थाली, देने होंगे 10 रुपए

Shiv Bhojan - Thali will not be available for free from October 1
1 अक्टूबर से मुफ्त नहीं मिलेगी थाली, देने होंगे 10 रुपए
शिव भोजन 1 अक्टूबर से मुफ्त नहीं मिलेगी थाली, देने होंगे 10 रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की योजना के तहत शिवभोजन केंद्रों पर गरीबों और जरूरतमंदों को शिवभोजन थाली 30 सितंबर के बाद मुफ्त में नहीं मिल सकेगी। इससे 1 अक्टूबर से शिवभोजन थाली के लिए ग्राहकों को पहले की तरह प्रति थाली 10 रुपए भुगतान करना पड़ेगा। सरकार ने कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के चलते मुफ्त में शिवभोजन थाली के वितरण को बंद करने का फैसला किया है। मंगलवार को राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार शिव भोजन केंद्रों पर शिवभोजन थाली की पार्सल सुविधा भी नहीं मिल सकेगी।

Shiv bhojan will be given for only 10 rupees for the needy people in  Maharashtra | महाराष्ट्र: सिर्फ 10 रुपए में मिलेगी 'शिवभोजन' थाली, ठाकरे  कैबिनेट ने दी मंजूरी | Hindi News, प्रदेश

1 अक्टूबर से शिवभोजन केंद्रों के प्रति दिन डेढ़ गुना थाली वितरित करने के लक्ष्य को घाटकर पहले की तरह किया जाएगा। कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में 29 मार्च 2020 को शिवभोजन थाली की कीमत 10 रुपए से घटाकर 5 रुपए प्रति कर दी गई थी। फिर कोरोना संकट बढ़ने के बाद बीते 15 अप्रैल 2021 से ब्रेक द चेन के तहत गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त में प्रति दिन 2 लाख शिवभोजन थाली उपलब्ध कराई जा रही थी। शिवभोजन थाली मुफ्त में वितरित करने की अवधि गत 14 सितंबर को समाप्त हो गई है। सरकार का कहना है कि राज्य में कोरोना का प्रमाण कम होता नजर आ रहा है।

Coronavirus in Maharashtra: Under Shiv Bhojan scheme, these places will  serve food for the next 3 months for Rs 5 only

चरण बद्ध तरीके से कोरोना की पाबंदियों को भी शिथिल किया जा रहा है। इसके मद्देनजर शिवभोजन थाली की दर पहले की तरह 10 रुपए करने का फैसला लिया गया है। दूसरी तरफ खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन भर में राज्य के 1320 शिवभोजन केंद्रों पर 1 लाख 90 हजार 230 शिवभोजन थाली मुफ्त में वितरित की गई। जबकि बीते सोमवार को1 लाख 92 हजार 415 शिवभोजन थाली मुफ्त में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई गई थी। 

Created On :   28 Sept 2021 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story