- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना सांसद भावना गवली को ईडी का...
शिवसेना सांसद भावना गवली को ईडी का समन, फिर पूछताछ के लिए बुलाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। यवतमाल-वाशिम की शिवसेना सांसद भावना गवली को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में एक बार फिर समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। गवली को महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान मामले में 5 मई को एजेंसी के सवालों के जवाब देने के लिए उसके दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में हाजिर रहने को कहा गया है। ईडी इससे पहले भी तीन बार गवली को समन भेज चुकी है लेकिन वे बीमारी और संसद सत्र का हवाला देकर जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं। लेकिन अगर गवली चौथी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुई तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं क्योंकि जांच एजेंसी उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने के लिए अदालत जा सकती है। इस मामले में ईडी गवली से महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान से उनके लेन देन से जुड़े सवाल करना चाहती है। मामले में गवली के ठिकानों पर छापेमारी के अलावा उनके करीबी सईद खान को जांच एजेंसी गिरफ्तार भी कर चुकी है। ईडी खान का मुंबई के नरिमन पाइंट इलाके में स्थित 3 करोड़ 75 लाख रुपए का फ्लैट भी जब्त कर चुकी है। जांच एजेंसी का दावा है कि गवली ने खान के साथ मिलकर साजिश के तहत उत्कर्ष महिला प्रतिष्ठान को कंपनी में बदला और बाद में उसकी 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। मामले में कुल 69 करोड़ की संपत्तियां फर्जी तरीके से हड़पने का आरोप है।
Created On :   29 April 2022 5:33 PM IST