सांसद राऊत ने कहा- अलग शब्दों में हमने भी कही थी यही बात 

Shiv Sena MP Raut supports Rahul Gandhis statement
सांसद राऊत ने कहा- अलग शब्दों में हमने भी कही थी यही बात 
शिवसेना का राहुल के बयान का समर्थन सांसद राऊत ने कहा- अलग शब्दों में हमने भी कही थी यही बात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ की गयी ‘‘केरोसिन’’ वाली टिप्पणी का समर्थन करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने भी यही बात अलग शब्दों में कही है। गांधी ने शुक्रवार को लंदन में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में केरोसिन छिड़क दिया है और एक चिंगारी से आग भड़क सकती है। राहुल गांधी के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर राऊत ने कहा कि उन्होंने जो कहा, सच है। हमने भी अलग शब्दों में यही बात कही है। यह केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से देश के लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि आप उन लोगों के खिलाफ अभियान देख सकते हैं जो केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते हैं। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।’’ शिवसेना नेता ने कहा-हमारे देश के लोग भयभीत हैं और सच बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को केंद्रीय एजेंसियों की एक के बाद एक जांच का सामना करना पड़ता है।

Created On :   22 May 2022 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story