शिवसेना ने संसद में उठाया मंदिर निर्माण का मसला, गांधी मूर्ति के सामने किया प्रदर्शन

Shiv Sena raises ram temple issue in Parliament, protest in front of Gandhi statue
शिवसेना ने संसद में उठाया मंदिर निर्माण का मसला, गांधी मूर्ति के सामने किया प्रदर्शन
शिवसेना ने संसद में उठाया मंदिर निर्माण का मसला, गांधी मूर्ति के सामने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना ने अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाने की मांग की है। पार्टी ने बुधवार को यह मसला लोकसभा में आक्रामक ढंग से उठाया। इसके पहले अपनी मांग पर जोर देने के लिए पार्टी के सांसदों ने संसद भवन के गेट नंंबर एक पर प्रदर्शन भी किया। अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए शिवसेना ने आज लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है। उसने सदन की कार्यवाही स्थगित कर इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कराने की मांग की। पार्टी सांसद चंद्रकांत खैरे ने लोकसभा महासचिव को भेजे प्रस्ताव में कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर का निर्माण 100 करोड़ हिन्दुओं की आस्था का विषय है और अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनाने की मांग काफी समय से हो रही है। इसके लिए समय समय पर आंदोलन हुए हैं।

शिवसेना की मांग है कि अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए संसद के शीत सत्र में विधेयक लाकर कानून बनाया जाए। शिवसेना के सांसदों ने अपनी इस मांग को लेकर सदन में हंगामा भी किया। इसके पहले शिवसेना के राज्यसभा व लोकसभा सदस्यों ने संसद परिसर स्थित गांधी मूर्ति के पास प्रदर्शन किया और मंदिर निर्माण को लेकर नारेबाजी की। बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछले 25 नवंबर को अयोध्या का दौरा किया था और वहां पूजा अर्चना कर केन्द्र सरकार से अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग की थी। इसी के मद्देनजर शिवसेना सांसदों ने आज संसद में अपनी मांग को पुरजोर ढंग से रखा है।

Created On :   12 Dec 2018 4:10 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story