शिवसेना के शिंदे गुट को बीकेसी मैदान में दशहरा रैली की अनुमति

Shiv Senas Shinde faction allowed Dussehra rally at BKC ground
शिवसेना के शिंदे गुट को बीकेसी मैदान में दशहरा रैली की अनुमति
एमएमआरडी की मंजूरी शिवसेना के शिंदे गुट को बीकेसी मैदान में दशहरा रैली की अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई, शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मैदान में दशहरा रैली आयोजित करने के लिए अनुमति मिल गई है। मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडी) ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। बीकेसी का मैदान एमएमआरडी के अधीन ही आता है। इस बड़े फैसले के बाद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे गुट में शामिल सांसद अरविंद सावंत ने दावा किया है कि उनकी दशहरा रैली दादर के शिवाजी पार्क मैदान में ही होगी। सावंत ने रविवार को कहा, ‘शिवसेना ने भी बीकेसी मैदान पर रैली की अनुमति के लिए एमएमआरडी को पत्र दिया था। शिंदे गुट ने हमसे पहले ऐसा ही पत्र एमएमआरडी को दिया था। एमएमआरडी ने शिंदे गुट की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर अनुमति दे दी है। अब इसी आधार पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को उद्धव ठाकरे को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने के लिए अनुमति देनी चाहिए। हमने ही शिवाजी पार्क में रैली के आयोजन के लिए सबसे पहले बीएमसी को पत्र दिया था।’ दूसरी ओर, शिंदे गुट में शामिल सांसद राहुल शेवाले ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया है। शेवाले ने कहा, ‘उद्धव दशहरा रैली में कांग्रेस और शिवसेना के नेतृत्व का गुणगान करेंगे क्या? शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे लेकर जाने वालों को ही शिवाजी पार्क में रैली आयोजित करने की अनुमति मिलनी चाहिए।’

Created On :   19 Sept 2022 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story