मानसवट लक्ष्मीपुर में आज मनाया जायेगा शिव-पार्वती विवाह उत्सव

Shiva-Parvati marriage festival will be celebrated today in Manaswat Laxmipur
मानसवट लक्ष्मीपुर में आज मनाया जायेगा शिव-पार्वती विवाह उत्सव
पन्ना मानसवट लक्ष्मीपुर में आज मनाया जायेगा शिव-पार्वती विवाह उत्सव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के समीप ०८ किलोमीटर दूर लक्ष्मीपुर स्थित मानस स्थली मानसवट में हर वर्ष की तरह महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव-पार्वती विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान शिव व माता पार्वती विवाह उत्सव का कार्यक्रम दिनांक २७ फरवरी को भगवान की बारात के आगमन टीका भजन के साथ प्रारंभ होगा। आज २८ फरवरी को महाराज श्री के आर्शीवाद वचन हुये। दिनांक ०१ मार्च शिव विवाह रूद्राभिषेक एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महाशिवराँित्र के भव्य आयोजन में ज्योर्तीमठ बदरिका आश्रम के जगतगुरू शंकराचार्य के सान्धिय में महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन मानसवट में चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या मेंं भक्तगण जगतगुरू शंकराचार्य जी महाराज के मुख से शिव महिमा का ज्ञान तथा आर्शीवाद प्राप्त कर रहे है। 
 

Created On :   1 March 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story