- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विकास कामों के लिए शिवेंद्रराजे की...
विकास कामों के लिए शिवेंद्रराजे की उपमुख्यमंत्री से हुई मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से सातारा के भाजपा के विधायक शिवेंद्रराजे भोसले ने पुणे के बारामती में रविवार को मुलाकात की। उनके इस मुलाकात पर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं हालांकि उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शिवेंद्रराजे मेरे पास विकास कामों को लेकर मिलने आए थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने शिवेंद्रराजे को उनके कामों को लेकर मंत्रालय में बैठक बुलाने का आश्वासन दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के समय हम लोग विपक्ष में थे तब मैं भी अपने क्षेत्र के विकास कामों को लेकर सरकार के पास जाता था। जबकि विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि शिवेंद्रराजे ने सातारा के विकास कामों को लेकर उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की है। लेकिन महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता सरकार के सामने की चुनौतियों पर से ध्यान भटकाने के लिए अलग-अलग बयान देते हैं। उल्लेखनीय है कि शिवेंद्रराजे साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले राकांपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
Created On :   25 Jan 2021 12:35 AM IST