शिवराज कैबिनेट की अहम प्रस्तावों को मंजूरी, मिश्रा को मिला गुजरात का प्रभार

Shivraj cabinet approves many important proposals
शिवराज कैबिनेट की अहम प्रस्तावों को मंजूरी, मिश्रा को मिला गुजरात का प्रभार
शिवराज कैबिनेट की अहम प्रस्तावों को मंजूरी, मिश्रा को मिला गुजरात का प्रभार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बैठक में आज (सोमवार) को शिवराज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सीएम शिवराज ने बैठक के दौरान सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ने अमेरिका की सफल यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फ्रेंडस ऑफ एमपी को मजबूत करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष रूप से मध्यप्रदेश के थैलेसीमिया रक्त रोग से प्रभावित बच्चों की सहायता के लिए अमेरिका के चिकित्सा विशेषज्ञों से आवश्यक सहयोग लिया जाएगा। साथ ही ऐसे बच्चों को बोनमेरो ट्रांसप्लांट का लाभ दिलवाकर उनकी जीवन रक्षा की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि बोनमेरो ट्रांसप्लांट का खर्च 13 लाख से 5 लाख तक हो जाने से बड़े वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश के इंदौर, रतलाम क्षेत्र के नमकीन व्यवसाय को बढ़ावा देने, अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की सुविधा और बकरी पालन फार्म एवं पोल्ट्री फार्म के साथ ही फल और सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में नवीन प्रयासों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई।

नरोत्तम मिश्रा को अहम जिम्मेदारी

संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा को गुजरात विधानसभा के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। नरोत्तम मिश्रा को गुजरात के सौराष्ट्र की 26 विधानसभाओं को चुनाव प्रभार दिया गया है। जिसमें जूनागढ़,पोरबंदर,सोमनाथ शामिल है। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बहुमत के साथ जीत का दावा किया है। 
 

 कैबिनेट के अहम फैसले

  • बीयू में 6 नए पदों का सृजन
  • कमांड क्षेत्र परियोजनाओ को मिली प्रशासकीय स्वीकृति
  • सीएम कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना को निरन्तर रखने की मंजूरी
  • मप्र वित्त विकास निगम के लिए 200 करोड़ के बांड जारी करने को मंजूरी
  • आदिम जाति विभाग की योजना के लिए 37 करोड़ 88 लाख की मंजूरी
  • संभाग स्तर पर चलने वाले गुरुकुलम विद्यालय के लिए प्रस्ताव पारित
  • सरकारी शाला भवनों के विस्तार और निर्माण के लिए 1800 करोड़ की मंजूरी
  • कोलार सिम्प परियोजना को 13721.05 लाख की मिली मंजूरी
  • मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लिए 2019-20 तक की राशि मंज़ूर

     

Created On :   30 Oct 2017 12:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story