- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राशन की कालाबाजारी करते पकड़ा गया...
राशन की कालाबाजारी करते पकड़ा गया दुकान संचालक
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गरीबों को मिलने वाले गेहूँ की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में सोमवार की शाम कोतवाली पुलिस ने फूटाताल क्षेत्र में एक राशन दुकान में छापा मारा। जहाँ दुकान के बाहर खड़ी लोडिंग 407 में राशन का गेहूँ बेचने के लिए लोड किया जा रहा था। पुलिस के पहुँचते ही एक युवक और गाड़ी का ड्राइवर भाग निकले, लेकिन दुकान संचालक को पुलिस ने दबोच लिया। 407 में लोड 4 बोरी और दुकान के अंदर रखा 120 बोरी गेहूँ पुलिस ने जब्त किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया िक मुखबिर से सूचना िमली थी कि फूटाताल िनवासी शासकीय राशन दुकान का संचालक मो. अब्दुल मेहमूद रंगरेज गरीबों को मिलने वाले गेहूँ की कालाबाजारी कर रहा है, जिसने अवैध रूप से दुकान के अंदर गेहूँ का स्टॉक कर रखा है और उसे बाजार में बेचने की तैयारी कर रहा है। श्री गुप्ता के अनुसार सूचना पर वे स्टाफ लेकर मौके पर पहुंचे, जहां 407 क्रमांक एमपी 20 जी-8312 में 4 बोरी गेंहूंॅ और दुकान के अंदर 116 बोरी गेहूंॅ जब्त किया गया। श्री गुप्ता के अनुसार 407 का ड्राइवर और मेहमूद का बेटा बुरहान रजा मौके से भाग िनकले, लेकिन मेहमूद रंगरेज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। दस्तावेजों को चैक करने पर पाया गया कि जब्त राशन कार्डधारकों के नाम पर आवंटित था। श्री गुप्ता के अनुसार प्रकरण दर्ज कर मेहमूद रंगरेज को िगरफ्तार कर उसके बेटे बुरहान व 407 के ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
दुकान सील, खाद्य िवभाग को सौंपी जाँच
पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर रंगरेज की दुकान सील करने के बाद जब्त राशन और आगे की जाँच खाद्य िवभाग को सौंप दी है।
जेडीए अध्यक्ष बनकर की थी धोखाधड़ी
इस मामले का मुख्य आरोपी अब्दुल मेहमूद रंगरेज खुद को राजनैतिक पार्टियों का नेता बताकर अक्सर धौंस जमाता रहता था। वर्ष 2020 में मेहमूद ने वल्ल्भ भवन भोपाल का फर्जी पत्र बनाकर खुद को जेडीए अध्यक्ष और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होने का दावा करते हुए कई लोगों से धोखेबाजी की थी। जिस पर ओमती पुलिस ने मेहमूद के िखलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे िगरफ्तार कर जेल भेजा था।
Created On :   6 Jun 2022 11:27 PM IST