रात 8 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानेें - दुर्गोत्सव को लेकर कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश 

Shops will not open after 8 pm - Collector issued guidelines for Durgotsav
रात 8 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानेें - दुर्गोत्सव को लेकर कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश 
रात 8 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानेें - दुर्गोत्सव को लेकर कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश 

डिजिटल डेस्क शहडोल । कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की मौजूदगी में बुधवार को कलेक्ट्रेट में दुर्गा उत्सव को लेकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया है कि दुर्गा उत्सव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति की स्थापना की जा सकेगी, लेकिन मूर्ति का आकार छह फीट से ज्यादा नहीं होगा। इसी तरह पंडाल 10 बाय 10 यानि 10 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा ही बनाए जा सकेंगे। 
   इसके अलावा गरबा और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। दुकानें भी रात आठ बजे के बाद नहीं खुल सकेंगी। 8 बजे के बाद सिर्फ दवाईयों की दुकानें एवं रेस्टारेंट ही खुले रह सकते हैं। कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि मूर्ति विसर्जन के बिन्दु तय कर लिए जाएं। साथ ही विसर्जन के लिए संग्रहण रथ बनाएं। इसमें मूर्ति स्थापना स्थान से सीधे विसर्जन स्थान तक ले जाने की व्यवस्था की जाएं। इसके लिए लिफ्टर ट्रॉली का प्रयोग किया जाए। बड़ी मूर्तियों के लिए 407 वाहन का प्रयोग किया जाए। विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं सुरक्षा बेहतर इंतजाम किए जायें। बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया है कि जिले के दुर्गा समिति संचालको, डीजे संचालको एवं पंडाल संचालकों की बैठक लेकर शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैठक में एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, सीएमएचओ डॉ. राजेश पाण्डेय, एसडीएम सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, सीएमओ अमित तिवारी, प्लाटून कमाण्डर कोमल सिंह, समाजसेवी कमल प्रपात सिंह, सूर्यकांत मिश्रा, संतोष लोहानी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
 

Created On :   24 Sept 2020 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story