बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पंखे-कूलर जले

Short circuit fire in the bank, fan-cooler burns
बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पंखे-कूलर जले
बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पंखे-कूलर जले

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल की मानसरोवर कॉलोनी में बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से एक निजी बैंक में आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहँुचीं दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार रत्नेश शुक्ला के मानसरोवर कॉलोनी स्थित मकान में कोटक महेंद्रा बैंक है, यहाँ सुबह करीब 6.30 बजे अचानक ही शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे अंदर रखे कूलर, पंखे सहित अन्य सामग्रियाँ जल गईं। 
गैंस सिलेण्डर लीक- लालमाटी में विजय श्रीवास के मकान में रात करीब 9 बजे गैस सिलेण्डर लीक हो गया, जिससे आग लग गई। हालाँकि आग सिलेण्डर और रेग्युलेटर तक ही सीमित रही, जिससे बड़ी घटना नहीं हो पाई। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग को काबू में कर लिया।
हाउबाग स्टेशन के पास मैदान से अवैध शराब पकड़ी 
लॉकडाउन के दौरान गोरखपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाउबाग स्टेशन के पास खुले मैदान में पीपल के पेड़ के नीचे बोरियों में भरकर बेचने के लिए रखी गयी 5 सौ पाव देशी शराब जब्त की है। अवैध शराब के मामले में पुलिस ने राजेंद्र उर्फ रानू जायसवाल को गिरफ्तार किया। वहीं पाटन पुलिस ने ग्राम कुंवरपुर में रोड किनारे झाडिय़ों में छिपाकर रखी गयी 7 कार्टून में रखी साढ़े 3 सौ पाव देशी शराब जब्त कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की है। वहीं गोरखपुर में कमलेश सोनी से 15 पाव, गढ़ा में अंकुर बर्मन से 5 लीटर, बेलबाग में गोविंद सोनकर से 10 लीटर शराब जब्त की गयी है।
 

Created On :   28 May 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story